नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आपको वाहन तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए नजर आएंगे, लेकिन एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा ऐसा भी है, जहां न सिर्फ वाहनों की रफ्तार कम होती है, बल्कि लोगों को जाम से भी जूझना पड़ता है, चिपयाना बुजुर्ग के पास दिल्ली से मेरठ की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक्सप्रेसवे की कई लेन बंद हैं. दरअसल, चिपयाना बुजुर्ग आरओबी के लिए गार्डर रखने का काम चल रहा है, जिसके चलते लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने दिल्ली से आने की तरफ वाले रास्ते पर कई लेन बंद होने के चलते बॉटल नेक बनता है. जिसकी वजह जाम की समस्या उत्पन्न होती है. सुबह और शाम के वक्त लोगों को तकरीबन आधे घंटे तक जाम में जूझना पड़ता है. एक से डेढ़ किलोमीटर लम्बा जाम लगता है. पीक आवर्स के अलावा ट्रैफिक का लोड कम होने के चलते लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती है, फिर भी 10 से 15 मिनट जाम में लग जाते हैं.
इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, पांच घायल
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप