नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर इलाके में प्रदूषण बढ़ने का आरोप लगाया है. साथ ही सरकार द्वारा ठोस कदम ज्लद से जल्द नहीं उठाए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
ये भी पढ़ें: बेहद खराब गाजियाबाद की आबोहवा, पॉश इलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषण
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बयान जारी करते हुए बताया कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लापरवाही और सरकारी भ्रष्टाचार की वजह से दिल्ली का AQI 500 के पार चला गया है, जिसकी वजह से लोनी में प्रदूषण बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर के आसपास अवैध फैक्ट्रियां चलाई जा रही है, लेकिन दिल्ली सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इन फैक्ट्रियों से उगाही का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नहीं माना तो दिल्ली सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप