ETV Bharat / city

डासना जेलः विचारधीन कैदी की मौत, जेल प्रशासन ने कहा-कैदी को हुआ था हार्ट अटैक

डासना जेल में (Dasna Jail) शादाब नामक एक विचाराधीन कैदी (undertrial prisoner shadab) की अस्पताल ले जाते समय अचानक मौत हो गई. डासना जेल प्रशासन (Dasna Jail Administration) की तरफ से बताया गया है कि शादाब को दिल का दौरा पड़ा (heart attack), जिससे उसकी मौत हुई. वहीं, शादाब का परिवार मामले को संदिग्ध बता रहा है.

डासना जेल
डासना जेल
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः डासना जेल (Dasna Jail) में संदिग्ध हालत में बीमार हुए शादाब नाम के कैदी को अचानक जिला अस्पताल लाया गया. यहां कैदी को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की उम्र करीब 22 साल थी और हाल ही में नंद ग्राम पुलिस (Nand Gram Police) ने उसे साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया था. जेल में शादाब एक विचाराधीन कैदी (Undertrial Prisoner Shadab) था. डासना जेल प्रशासन (Dasna Jail Administration) की तरफ से बताया गया है कि शादाब को दिल का दौरा (heart attack) पड़ा, जिससे उसकी मौत हुई. वहीं, शादाब का परिवार मामले को संदिग्ध बता रहा है.



कल भी हुई थी बेटे से बात

बताया यह भी जा रहा है कि शादाब पर रेप का भी आरोप लग चुका था. परिवार ने बताया कि कल भी डासना जेल प्रशासन (Dasna Jail Administration) की मदद से बेटे से हुई बातचीत हुई थी. उस समय वह पूरी तरह से ठीक है. वकील से बात चल रही थी कि जल्द बेटे की जमानत हो सकती है. परिवार को उम्मीद थी कि जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा और बेटा जमानत पर बाहर आ जाएगा, लेकिन आज मनहूस खबर आई. पता चला कि जिस बेटे को जेल से निकलवाने के लिए तैयारी कर रहे थे, वह बेटा अब इस दुनिया से चला गया है. परिवार ने आरोप लगाया है कि जेल में ही उसके साथ कुछ गलत हुआ है, जिसके चलते मौत हुई है. हालांकि, डासना जेल प्रशासन (Dasna Jail Administration) ने इन आरोपों से पूरी तरह से इनकार किया है. उनका कहना है कि दिल का दौरा पड़ने के तुरंत बाद, शादाब को प्राथमिक उपचार देने का प्रयास भी किया गया और साथ ही अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया था.

विचारधीन कैदी की मौत

ये भी पढ़ें- Dasna Jail: रिहा नहीं होना चाहते चार कैदी, वजह है काफी दिलचस्प


उच्च स्तरीय जांच की मांग

परिवार मांग कर रहा है कि उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. जवान बेटे के चले जाने से परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिला अस्पताल में, जब डेड बॉडी के बारे में पता चला, तो शादाब के रिश्तेदार और परिवार के लोगों की भीड़ भी एकत्रित होने लगी. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया.

मृतक
मृतक

नई दिल्ली/गाजियाबादः डासना जेल (Dasna Jail) में संदिग्ध हालत में बीमार हुए शादाब नाम के कैदी को अचानक जिला अस्पताल लाया गया. यहां कैदी को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की उम्र करीब 22 साल थी और हाल ही में नंद ग्राम पुलिस (Nand Gram Police) ने उसे साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया था. जेल में शादाब एक विचाराधीन कैदी (Undertrial Prisoner Shadab) था. डासना जेल प्रशासन (Dasna Jail Administration) की तरफ से बताया गया है कि शादाब को दिल का दौरा (heart attack) पड़ा, जिससे उसकी मौत हुई. वहीं, शादाब का परिवार मामले को संदिग्ध बता रहा है.



कल भी हुई थी बेटे से बात

बताया यह भी जा रहा है कि शादाब पर रेप का भी आरोप लग चुका था. परिवार ने बताया कि कल भी डासना जेल प्रशासन (Dasna Jail Administration) की मदद से बेटे से हुई बातचीत हुई थी. उस समय वह पूरी तरह से ठीक है. वकील से बात चल रही थी कि जल्द बेटे की जमानत हो सकती है. परिवार को उम्मीद थी कि जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा और बेटा जमानत पर बाहर आ जाएगा, लेकिन आज मनहूस खबर आई. पता चला कि जिस बेटे को जेल से निकलवाने के लिए तैयारी कर रहे थे, वह बेटा अब इस दुनिया से चला गया है. परिवार ने आरोप लगाया है कि जेल में ही उसके साथ कुछ गलत हुआ है, जिसके चलते मौत हुई है. हालांकि, डासना जेल प्रशासन (Dasna Jail Administration) ने इन आरोपों से पूरी तरह से इनकार किया है. उनका कहना है कि दिल का दौरा पड़ने के तुरंत बाद, शादाब को प्राथमिक उपचार देने का प्रयास भी किया गया और साथ ही अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया था.

विचारधीन कैदी की मौत

ये भी पढ़ें- Dasna Jail: रिहा नहीं होना चाहते चार कैदी, वजह है काफी दिलचस्प


उच्च स्तरीय जांच की मांग

परिवार मांग कर रहा है कि उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. जवान बेटे के चले जाने से परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिला अस्पताल में, जब डेड बॉडी के बारे में पता चला, तो शादाब के रिश्तेदार और परिवार के लोगों की भीड़ भी एकत्रित होने लगी. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया.

मृतक
मृतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.