गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद में नेशनल हाईवे के किनारे नामी कॉलेज के पास युवती का शव मिलने से दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, युवती की पहचान नहीं हो सकी है उसने जींस और टीशर्ट पहना हुआ था.
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके के नेशनल हाईवे 9 के पास का है. यहां पर डासना इलाके में IMS कॉलेज है. इसी कॉलेज के पास के नाले के किनारे करीब 22 साल की लड़की की शव मिला है. लड़की का चेहरा क्षत-विक्षत हालत में है.
लड़की की फोटो आसपास के थानों और कॉलेजों में भेजी गई है. पुलिस पहचान में जुटी है कि युवती कौन है.
बता दें सुबह के समय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ये इलाका रात के वक्त व्यस्त रहता और नेशनल हाईवे 9 पर काम भी चल रहा है, इसके बावजूद यहां पर लड़की की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया जाता है और किसी को कानोकान खबर तक नहीं होती. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि लड़की की हत्या कैसे हुई.
मामले में एसपी का बयान
मामले में एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि लड़की की लाश की सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच की जा रही है. जल्द ही लड़की की पहचान करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.