नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर (Loni Border) इलाके में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां बुजुर्ग दंपति की गला दबाकर हत्या कर दी गई. ये घटना लोनी इलाके के बलराम नगर इलाके (Balram nagar area) की है. बुजुर्ग सुरेंद्र और उनकी पत्नी संतोष का शव शुक्रवार शाम सबसे पहले उनके बेटे ने देखा.
ब्याज के लिए हत्या या फिर लूट का इरादा!
मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सुरेंद्र ब्याज पर रुपए देने का काम करते थे और शायद रुपए के लेनदेन के चलते ही उनकी हत्या की गई. लूटपाट की आशंका भी जाहिर की जा रही है.
बताया जा रहा है कि हाल ही में बुजुर्ग दंपति के बड़े बेटे की किसी कारण से मौत हो गई थी. इसके बाद छोटे बेटे की पत्नी को भी कोरोना हो गया था जो अपने मायके चली गई थी. बड़े बेटे की पत्नी और बच्चे भी घर में मौजूद नहीं थे. शायद इसी बात का बदमाशों ने फायदा उठाया और इस वारदात को अंजाम दे दिया. वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत है.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: बेटे ने शूटर्स से कहा था- जब तक पिता की मौत न हो जाए, तब तक गोलियां मारो
नहीं खुल पाई एक करोड़ की लूट
आपको बता दें कि हाल ही में लोनी इलाके के पास ट्रॉनिका सिटी (Tronica city) में कारोबारी के घर करीब एक करोड रुपए की लूट को अंजाम दिया गया था. उस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. जबकि पुलिस का दावा था कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसी बीच बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या होने से सवाल यह भी उठ रहा है कि कोरोना काल में इतना क्राइम बढ़ने के बावजूद पुलिस क्यों बदमाशों के सामने बेबस हो रही है.