नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में कौशांबी के पॉश इलाके में एक 14 साल के किशोर की लाश पार्क में मिली है. किशोर बीती शाम से ही लापता था. पुष्प विहार सोसाइटी के हिमांक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. गुरुवार शाम को वह घर से खेलने निकला था, लेकिन देर तक घर नहीं पहुंचा तो घर वालों को चिंता हुई. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल सका.
देर रात हिमांक लहूलुहान हालत में पार्क में मिला. आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मौके से हत्यारों के किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन में नौकरी गई तो बन गया लूटेरा, पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ा
परिजनों ने बताया कि वह बीती शाम अपने दोस्त के साथ खेलने गया था. उसकी हत्या किसने और क्यों की. यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. फिलहाल कौशांबी पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.