ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दिवाली पर रोशनी से सजाई गई डासना जेल, कैदियों ने दी शानदार प्रस्तुति - डासना जेल कैदियों ने मनाई दिवाली

गाजियाबाद जिले की डासना जेल में दिवाली का उत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जहां एक ओर जेल को दुल्हन की तरह सजाया गया, वहीं कैदियों ने अलग-अलग तरह की मनमोहक प्रस्तुति दी.

Dasna jail decorated with lights on Diwali in ghaziabad
दिवाली पर रोशनी से सजाई गई डासना जेल
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 3:34 AM IST

Updated : Nov 15, 2020, 1:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली के खास मौके पर डासना जेल को दुल्हन की तरह सजाया गया. वहीं उत्सव के दौरान जेल में बंद कैदियों ने अलग-अलग तरह के कार्यक्रम पेश किए. जिसमें रामलीला कार्यक्रम भी शामिल था. जेल अधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल में कैदी अपने परिवार से नहीं मिल पा रहे हैं, ऐसे में उनके लिए अपनेपन का एहसास होना काफी जरूरी था.

दिवाली पर रोशनी से सजाई गई डासना जेल


पहली बार इस तरह का आयोजन
पहली बार जेल में इस तरह का कार्यक्रम रखा गया. जेल की सजावट का सामान कैदियों ने खुद तैयार किया और सजावट में भी मुख्य भूमिका निभाई. जेल के अंदर और बाहर का नजारा काफी खूबसूरत नजर आ रहा था. कैदियों को रोशनी के त्योहार को मनाने का मौका मिलने से वे काफी खुश नजर आए. कैदी होने के बावजूद उन्हें ऐसा लगा कि वह अपने परिवार के सदस्यों के बीच दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Dasna jail decorated
सजाई गई डासना जेल


रोशनी से सराबोर हुई जेल
पूरी जेल को लाइट और दीपक से इस तरह से सजाया गया कि अंदर और बाहर का नजारा रोशनी से सराबोर हो गया. जेल में ही पूजा-अर्चना भी की गई, जिसमें कैदियों और जेल स्टाफ ने देश में अमन चैन शांति बने रहने की कामना की. उन्होंने की कि जिस तरह से जेल के भीतर दिवाली के इस खास पर्व पर सब कुछ रोशनी में सराबोर है, वैसे ही सजा पूरी होने के बाद यह कैदी जब वापस समाज के बीच लौटें तो फिर से कभी क्राइम का रास्ता ना चुने और उनके जीवन में भी हमेशा उजाला रहे.

Diwali in ghaziabad jail
डासना जेल में दिवाली

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली के खास मौके पर डासना जेल को दुल्हन की तरह सजाया गया. वहीं उत्सव के दौरान जेल में बंद कैदियों ने अलग-अलग तरह के कार्यक्रम पेश किए. जिसमें रामलीला कार्यक्रम भी शामिल था. जेल अधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल में कैदी अपने परिवार से नहीं मिल पा रहे हैं, ऐसे में उनके लिए अपनेपन का एहसास होना काफी जरूरी था.

दिवाली पर रोशनी से सजाई गई डासना जेल


पहली बार इस तरह का आयोजन
पहली बार जेल में इस तरह का कार्यक्रम रखा गया. जेल की सजावट का सामान कैदियों ने खुद तैयार किया और सजावट में भी मुख्य भूमिका निभाई. जेल के अंदर और बाहर का नजारा काफी खूबसूरत नजर आ रहा था. कैदियों को रोशनी के त्योहार को मनाने का मौका मिलने से वे काफी खुश नजर आए. कैदी होने के बावजूद उन्हें ऐसा लगा कि वह अपने परिवार के सदस्यों के बीच दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Dasna jail decorated
सजाई गई डासना जेल


रोशनी से सराबोर हुई जेल
पूरी जेल को लाइट और दीपक से इस तरह से सजाया गया कि अंदर और बाहर का नजारा रोशनी से सराबोर हो गया. जेल में ही पूजा-अर्चना भी की गई, जिसमें कैदियों और जेल स्टाफ ने देश में अमन चैन शांति बने रहने की कामना की. उन्होंने की कि जिस तरह से जेल के भीतर दिवाली के इस खास पर्व पर सब कुछ रोशनी में सराबोर है, वैसे ही सजा पूरी होने के बाद यह कैदी जब वापस समाज के बीच लौटें तो फिर से कभी क्राइम का रास्ता ना चुने और उनके जीवन में भी हमेशा उजाला रहे.

Diwali in ghaziabad jail
डासना जेल में दिवाली
Last Updated : Nov 15, 2020, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.