नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली सटे गाजियाबाद में आग ने एक मजदूर परिवार को बेघर कर दिया है. मामला शुक्रवार शाम का है. मोदीनगर इलाके में रहने वाले परिवार के घर में सिलेंडर फट गया था. पूरा परिवार घर से बाहर भागा और किसी तरह जान बचाई. हादसा इतना भयानक था कि सिलेंडर के चिथड़े हो गए.
घर का एक एक हिस्सा सिलेंडर ब्लास्ट में बर्बाद हो चुका है. बचा हुआ थोड़ा बहुत सामान लेकर ये परिवार शुक्रवार से रोड पर बैठा है. कोरोना काल में आग ने इस परिवार को लगभग बेघर कर दिया है. पीड़ित परिवार मजदूरी करता है.
चाय बना रही थी लड़की
घर में मौजूद लड़की चाय बना रही थी, जिस दौरान यह हादसा हुआ. परिवार के पास फिलहाल खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. बचा-खुचा राशन भी आग की बलि चढ़ गया है. परिवार में छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जो खाने पीने की व्यवस्था नहीं होने से को बिलख रहे हैं. इलाके के कुछ लोगों ने मदद की है.