नई दिल्ली/गाजियाबाद : कांवड़ यात्रा पर आतंकी साया मंडराने की बात पहले ही सामने आ चुकी है. इसके पुलिसकर्मी कावड़ियों के वेशभूषा में उनके बीच में उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे. कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस को गश्त करने में सबसे ज्यादा परेशानी होती थी. लेकिन उसके लिए हाल ही में पुलिस ने एक नई शुरुआत की थी, जिसे आज हरी झंडी दिखा दी गई. गाजियाबाद में देहात पुलिस ने साइकिल स्क्वॉड का गठन किया था. एसपी देहात ने आज साइकिल स्क्वॉड को हरी झंडी दिखाकर उसकी शुरुआत की. साइकिल स्क्वॉड कावड़ यात्रा में चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा. कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 99 सब सेक्टरों में देहात के इलाके को बांटा गया है.
गाजियाबाद जिले के एसपी देहात ने आज गंग नहर के पास पुलिस के साइकिल स्क्वॉड को हरी झंडी दिखाई. हरी झंडी दिखाते ही साइकिल पर सवार पुलिसकर्मी कांवड़ की सुरक्षा और गश्त के लिए रवाना हो गए. कांवड़ियों के बीच में रहकर वह कांवड़ियों की सुरक्षा करेंगे. इस पहल को दिल्ली एनसीआर की सबसे अच्छी पहल माना जा रहा है. गाजियाबाद के एसपी देहात ईराज राजा ने बताया की गाजियाबाद को चार सुपर जोन में बांटा गया है. जिसके प्रभारी एडिशनल एसपी होंगे. इसके बाद 9 जोन बनाए हैं. 20 सेक्टर और 99 सब सेक्टर हैं. इस बार सबसे ज्यादा पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है. सभी व्यस्त स्थानों पर सेक्टर बनाए गए हैं. एक किलोमीटर से बड़ा सेक्टर नहीं होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप