नई दिल्ली/गाजियाबादः एनसीआर में बढ़ते हुए साइबर अपराध को देखते हुए गाजियाबाद में साइबर सेवा केंद्र की शुरुआत की गई है. साइबर अपराधों पर इस केंद्र में शिकायत आने पर त्वरित कार्रवाई होगी. इस केंद्र का एक हेल्पलाइन नंबर भी पुलिस ने जारी किया है. इस नंबर पर शिकायतकर्ता अपने मामले से संबंधित कार्रवाई को सिलसिलेवार तरीके से जान सकता है.
केस में कितनी प्रगति हुई है, उस बारे में शिकायतकर्ता को इस नंबर से पूरी जानकारी मिलती रहेगी. पुलिस की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है, क्योंकि साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और लोगों को ऐसे मामलों में जानकारी ना होने से यहां वहां चक्कर काटने पड़ रहे थे. आज एसएसपी ने साइबर केंद्र का शहर कोतवाली में औपचारिक उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद:दवा कारोबारी के घर हुई लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
साइबर सेवा केंद्र का नंबर
नव स्थापित साइबर सेवा केंद्र के लिए जनता की सुविधा को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है. इसके लिए सीयूजी नंबर 89294 36699 जारी किया गया है. साइबर अपराध कंप्लेंट मिलने के बाद पुलिस कितनी गंभीरता से काम कर रही है इस नंबर से पता लगाया जा सकता है.
जनता में बढ़ेगा विश्वास
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि बेहतर पुलिसिंग के लिए हर प्रयास किया जा रहा है. मुखबिर तंत्र और स्थानीय चौकीदारों की मीटिंग लगातार स्थानीय थानों में की जा रही है. किसी भी सूचना के आने पर उसके रिस्पॉन्स को लेकर काफी ज्यादा गंभीरता रखने को कहा गया है. पुलिसकर्मियों को इस बात को भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी मामले की विवेचना में गंभीरता और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखना है. किसी भी मामले के अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि आम जनता का विश्वास पुलिस कर बढ़ता रहे.