नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली में लगे एक हफ्ते लॉकडाउन के बाद बंद शराब की दुकानों के चलते गाजियाबाद में बॉर्डर पर शराब की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है. दिल्ली से लोग यहां आकर शराब खरीद रहे है.
भोपुरा में लगी शराब के ठेकों पर लाइन
गाजियाबाद के भोपुरा में शराब की दुकानों पर लंबी लाइनें लगी है. दिल्ली के निवासियों के मुताबिक वहां शराब की दुकान बंद होने के चलते वे लोग यहां आकर शराब खरीद रहे हैं. वहीं दुकान संचालकों का भी कहना है कि दिल्ली में शराब की दुकान बंद होने के चलते उनकी सेल में बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन मांगें, उधार लें या चुराएं, लेकिन आपको पर्याप्त ऑक्सीजन देना होगा- दिल्ली हाईकोर्ट
सोमवार तक बढ़ेगी भीड़
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार तक लॉकडाउन है जिसके चलते सभी शराब की दुकानें बंद है. ऐसे में जाहिर तौर पर एनसीआर में ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है. वहीं अगर सोमवार के बाद भी दिल्ली में लॉकडाउन या बंद का फैसला बढ़ाया जाएगा तो एनसीआर में शराब की दुकानों पर बीते साल जैसा लंबी लाइनों वाला मंजर भी देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें : मैक्स की याचिका पर HC में दोबारा शुरू हुई सुनवाई, फटकार के बाद बोला केंद्र- पहुंच रहा है ऑक्सीजन