नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनलॉक वन लागू होते ही गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले और बुलंद हो गए है. ताजा मामला गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का है. जहां पर दूध लेकर लौट रही महिला प्रोफेसर से बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाशों को देखा जा सकता है.
सीसीटीवी में बाइक पर दिखे बदमाश
सीसीटीवी में दिख रहे बदमाश बाइक पर सवार थे. और उनकी करतूत को भी सीसीटीवी फुटेज में दूर से देखा जा सकता है. पुलिस इसी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाशी में जुटी हुई है. घटना के बाद पीड़ित रजत रानी आर्य काफी ज्यादा डरी हुई हैं. जिस इलाके में घटना हुई है, उस इलाके में काफी व्यस्त माहौल रहता है. यहां पर कुछ होटल भी हैं. और पुलिस की गाड़ियां भी घूमती रहती हैं. लेकिन फिर भी इस तरह की वारदात ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
डीयू में पढ़ाती हैं महिला प्रोफेसर
पीड़ित महिला प्रो. रजत रानी आर्य दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाती हैं. उन्होंने पुलिस को फोन किया और मौके पर पुलिस पहुंची. और छानबीन के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. लेकिन घटना से साफ है कि लॉकडाउन में भी सुरक्षा के बीच बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.