नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईटीवी भारत को नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई गई गौशाला के कर्मचारियों ने बताया कि इस वक्त गौशाला में 142 गाय और बछड़े शामिल हैं. जिनको सर्दी से बचाने के लिए अलाव जलाने के साथ ही और उनको कपड़े भी पहनाए जाते हैं.
निराश्रित पशुओं के लिए गौशाला में व्यवस्था
सर्दी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में निराश्रित लोगों के लिए प्रशासन द्वारा अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं को पकड़कर मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई गई अस्थाई निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल में रखा जाता है. ऐसे में बढ़ती सर्दी को लेकर निराश्रित पशुओं के लिए गौशाला में क्या व्यवस्था की गई है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गौशाला का जायजा लिया.
पढे़:आंदोलन का 37वां दिन: आज किसानों की अहम बैठक, आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे
गौशाला में है 142 गाय और बछड़े
ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई गई अस्थाई निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल के गौ सेवक महेश ने बताया कि इस समय गौशाला में 142 गाय और बछड़े हैं. गायों को सर्दी से बचाने के लिए बोरियों के झूल बनाए गए हैं. जिनको शाम के समय गायों के आसपास नीचे की ओर डाल दिया जाता है. जिससे कि गायों को हवा और सर्दी ना लगें. तो वहीं दूसरी ओर छोटे बछड़ों के लिए कपड़ों के कवर बनाए गए है. जोकि उनको पहनाए जाते है. ईटीवी भारत को गौ सेवक बालकिशन ने बताया कि गायों के लिए दो समय चारे की व्यवस्था की जाती है. इसके साथ ही गौशाला में समय-समय पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारी भी आते रहते हैं.