ETV Bharat / city

मोदीनगर: 250 बेड के कोविड-L1 अस्पताल की आज से शुरुआत

गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल में आज से ढाई सौ बेड का कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा. इसके चलते प्रशासन की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया.

250-bed covid Hospital in Modinagar starts from today
दिव्य ज्योति अस्पताल बना नया कोविड हॉस्पिटल
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:26 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल को कोविड-L1 अस्पताल में तब्दील किया जा चुका है. बता दें कि आज से ढाई सौ बेड का ये कॉविड अस्पताल शुरू हो जाएगा. इसके चलते प्रशासन की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया.

दिव्य ज्योति अस्पताल बना नया कोविड हॉस्पिटल

एडीएम सिटी का कहना है कि अस्पताल की हर व्यवस्था को ठीक से चेक कर लिया गया है. मरीजों के रहने, खाने और दवाइयों के अलावा, तमाम सुविधाओं का यहां इंतजाम किया गया है.

शहर से दूर बनाया गया अस्पताल

गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल निवाड़ी और मोदीनगर के बीचो बीच स्थित है. यह इलाका शहर से काफी दूर वाले हिस्से में स्थित है. इलाके के आसपास हरियाली भी काफी है.

जिससे मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ेगी. प्रशासन का भी यही कहना है कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर कोविड-19 अस्पताल को शहर से दूर रखा गया. अस्पताल में किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो इस बात को खुद एडीएम सिटी ने चेक किया.

मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. टोटल संक्रमित मरीजों की बात करें, तो उनकी संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है. इस लिहाज से बेड की कमी की चिंता भी प्रशासन के सामने है.

कोविड-19 के नए अस्पताल स्थापित करना, प्रशासन की प्राथमिकता का हिस्सा बन गया है. वहीं, पूर्व में कुछ क्वॉरंटीन सेंटर से अव्यवस्था की खबरों के बाद प्रशासन नहीं चाहता है कि कहीं भी किसी भी तरह की कोई कमी, अस्पतालों की व्यवस्था में रहे. इसलिए हर बात को खुद अधिकारी सुनिश्चित कर रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल को कोविड-L1 अस्पताल में तब्दील किया जा चुका है. बता दें कि आज से ढाई सौ बेड का ये कॉविड अस्पताल शुरू हो जाएगा. इसके चलते प्रशासन की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया.

दिव्य ज्योति अस्पताल बना नया कोविड हॉस्पिटल

एडीएम सिटी का कहना है कि अस्पताल की हर व्यवस्था को ठीक से चेक कर लिया गया है. मरीजों के रहने, खाने और दवाइयों के अलावा, तमाम सुविधाओं का यहां इंतजाम किया गया है.

शहर से दूर बनाया गया अस्पताल

गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल निवाड़ी और मोदीनगर के बीचो बीच स्थित है. यह इलाका शहर से काफी दूर वाले हिस्से में स्थित है. इलाके के आसपास हरियाली भी काफी है.

जिससे मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ेगी. प्रशासन का भी यही कहना है कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर कोविड-19 अस्पताल को शहर से दूर रखा गया. अस्पताल में किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो इस बात को खुद एडीएम सिटी ने चेक किया.

मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. टोटल संक्रमित मरीजों की बात करें, तो उनकी संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है. इस लिहाज से बेड की कमी की चिंता भी प्रशासन के सामने है.

कोविड-19 के नए अस्पताल स्थापित करना, प्रशासन की प्राथमिकता का हिस्सा बन गया है. वहीं, पूर्व में कुछ क्वॉरंटीन सेंटर से अव्यवस्था की खबरों के बाद प्रशासन नहीं चाहता है कि कहीं भी किसी भी तरह की कोई कमी, अस्पतालों की व्यवस्था में रहे. इसलिए हर बात को खुद अधिकारी सुनिश्चित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.