नई दिल्ली/गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद से सटे लाखों की आबादी वाले कस्बे मुरादनगर में कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर नहीं होने से परेशान स्थानीय लोगों के बीच कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है.
प्रशासन से मुरादनगर के ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 टेस्ट और ऑक्सीजन सहित कोरोना मरीजों के लिए तमाम व्यवस्था करने की स्थानीय लोगों की मांग को समाजवादी पार्टी के मुरादनगर विधानसभा प्रभारी श्रवण कुमार त्यागी का साथ मिला है.
ये भी पढ़ें : कस्टम के पास ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कोई खेप लंबित नहीं : वित्त मंत्रालय
त्यागी ने प्रशासन पर ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सरकार चुनावों में छोटी-छोटी गली मोहल्लों में स्क्रीन लगवा देती है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन और कोविड अस्पतालों की व्यवस्था क्यों नहीं करवा सकती है.
श्रवण त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद जिले में आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतें मिलती हैं. जहां लोगों के कोरोना टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं और टेस्ट होने के बाद रिपोर्ट कई दिनों बाद मिल रही है.
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से हो रही है अधिक मौतें
त्यागी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मुरादनगर में कोरोना टेस्टिंग के लिए सेंटर बनाया जाए और ऐसे में कोरोना मरीजों को समय पर इलाज मिल सके और अस्पतालों पर दबाव कम हो सके.
ये भी पढ़ें : जुलाई में खत्म होगी कोविड वैक्सीन की मौजूदा खेप!, नया ऑर्डर अभी तक नहीं