नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तराखंड से अगवा किए गए कांग्रेस पार्षद गाजियाबाद में सही सलामत मिल गए हैं. गाजियाबाद पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि पार्षद अमित मिश्रा के अपहरण के बाद बदमाशों ने उनके परिवार से 40 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी.
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस राजनगर एक्सटेंशन इलाके में चैकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को देखकर बदमाश फरार हो गए. पार्षद को उनके घर सकुशल वापस भेज दिया गया है. साथ ही बता दें कि बदमाशों की तलाश जारी है.
बागपत तक लगाई गई थी टीम
एसपी देहात नीरज कुमार यादव ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने जानकारी दी थी कि पार्षद को अगवा करने वाले बदमाश गाजियाबाद में हो सकते हैं. इसके बाद गाजियाबाद के मुरादनगर से लेकर जिलेभर में टीम लगाई गई थी. यही नहीं बागपत पुलिस को भी इस मामले पर जानकारी दे दी गई थी कि बदमाश बागपत की तरफ भाग सकते हैं.
परिवार ने किया पुलिस का धन्यवाद
उत्तराखंड के रुद्रपुर से लूटी गई गाड़ी में अगवा किए गए पार्षद अमित मिश्रा के परिवार ने गाजियाबाद पुलिस का धन्यवाद किया है. साथ ही उन्होंने गाजियाबाद पुलिस की सतर्कता को सराहा है.