नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी गांव इलाके में एक कॉस्मेटिक सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया. आग की चपेट में आने से अन्य दो और फैक्ट्रियां भी जलकर खाक हो गईं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लगभग 23 फायर टेंडर की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. फिलहाल आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
पीरागढ़ी में कॉस्मेटिक का सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने पड़ोस की दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. आधी रात से लगी इस आग को बुझाने के लिए लगभग 23 फायर टेंडर मौके पर पहुंच चुके हैं.
आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. घटना में फैक्ट्री की दो मंजिला बिल्डिंग ढह चुकी है. हालांकि आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और ना ही अभी तक आग लगने के कारणों का पता चल सका है.