नईदिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंक़डा 600 के पार पहुंच चुका हैं. अब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स भी इस महामारी की चपेट में आने लगे हैं.
दो डॉक्टर और एक अटेंडेंट कोरोना पॉजिटिव
मोदीनगर के भोजपुर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दो डॉक्टर और एक अटेंडेंट कोरोना पाज़िटिव पाए गए है. इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए तहसीलदार उमाकांत तिवारी ने बताया कि 'भोजपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे कार्यरत दो डॉक्टर और एक अटेंडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसके बाद एहतियात के तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया है और सैनिटाइज कराया जा रहा है.
जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने कोरोना पॉजिटिव आए दोनों डॉक्टर्स और अटेंडेंस के संपर्क में आए सभी लोगों को और इनके परिवारों को भी एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन कर दिया गया है.