नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गाजियाबाद में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां हज हाउस में 400 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है तो वहीं दूधेश्वरनाथ मंदिर ने भी मदद की पहल की है.
मंदिर-मस्जिदों में की गई दुआ
हज हाउस में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने का जहां मुस्लिम समाज ने स्वागत किया तो वहीं गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत ने कहा है कि मंदिर प्रशासन भी इसमें हर तरह की मदद के लिए तैयार है. महंत नारायण गिरी ने कहा कि पूरा संत समाज एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ाई में जिला प्रशासन के साथ है, जिससे हर वर्ग को इस वायरस से बचाया जा सके. गाजियाबाद की मस्जिदों में आज कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए दुआ की गई. मस्जिदों में ऐलान भी किया गया कि कोरोनावायरस के खतरे से बचने के लिए जो सावधानियां प्रशासन ने बताई हैं, उन पर अमल किया जाए. साथ ही बच्चों को भी कोरोना वायरस से बचा कर रखें.
हज हाउस में प्रशासन की टीम ने लिया जायज़ा
प्रशासन की एक टीम ने हज हाउस में जायजा लिया. 400 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने कहा कि दूधेश्वर मंदिर प्रशासन और संत समाज हर मदद के लिए तैयार है. देश के लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए मंदिर में भी प्रार्थना की जा रही है.