नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. वहीं गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर है. किसी भी आपात स्थिति में कोरोना वायरस से निपटने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आला हजरत हज हाउस में 400 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर रहा है.
विदेश से आने वाले लोगों की होगी जांच
बता दें कि इस आइसोलेशन वार्ड में विदेश से आने वाले लोगों को रखा जाएगा. उनकी जांच की जाएगी, वार्ड इलाज के तमाम संसाधनों से लेैस होगा. अगर कोरोना वायरस का कोई केस यहां पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे दिल्ली रेफर किया जाएगा. इसी कड़ी में गुरुवार को ग़ाज़ियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ अमृता सिंह समेत कई अधिकारियों ने आला हज़रत हज हाउस का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.