नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना का कहर लगातार गाजियाबाद में बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच गाजियाबाद से चिंताजनक खबर सामने आई है. दरअसल, गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के रहने वाले स्थानीय डॉक्टर की मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि 50 साल के डॉ. आस मोहम्मद की कोरोना रिपोर्ट उनकी मौत के बाद पॉजिटिव आई थी.
हार्ट की बीमारी से थे ग्रसित
मौत के बाद परिजनों ने जानकारी दी है कि आस मोहम्मद हार्ट की बीमारी से भी ग्रसित थे. आस मोहम्मद मोदीनगर के बिसोखर गांव के निवासी थे. 2 दिन पहले मेरठ में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. प्रशासन ने इस मामले में गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके की दो गलियां और एक अस्पताल को सील कर दिया है.
स्थानीय अस्पताल भी सील
बताया जा रहा है कि आस मोहम्मद को मेरठ ले जाने से पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस अस्पताल को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम सील करने की प्रक्रिया कर रही है. आस मोहम्मद के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इलाके को सैनिटाइज कराया गया है. मौत की खबर सुनने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को आश्वस्त किया है कि डरने की जरूरत नहीं है.
कल 9 मामले आए सामने
अगर पूरे गाजियाबाद जिले की बात करें तो कल कोरोना के 9 नए मामले सामने आए. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि संख्या भले ही 200 के पार हो चुकी हो. लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है.