नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यूपी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक से दहशत बरकरार है. गाजियाबाद में अभी तक इसके के दो मामले सामने आ चुके हैं. ओमीक्रोन की दस्तक के बाद भी बाजारों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. बाजारों में बिना मास्क के लोग नजर आ रहे हैं.
तुराबनगर मार्केट में लोग कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से बेखबर नजर आ रहे हैं. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो दूर बड़ी तादाद में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. जिससे आने वाले समय में संक्रमण का बड़ा खतरा पैदा हो सकता है. एक तरफ जहां खरीदार बिना मास्क पहने बेखौफ खरीदारी कर रहे हैं, वहीं दुकानों में दुकानदार भी बिना मास्क लगाए सामान बेचने में लगे हैं. कोरोना की लहर थमते ही लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. ऐसे समय में जब ओमीक्रोन के मामले सामने आने लगे हैं, तो लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
तुराबनगर मार्केट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मार्केट में तकरीबन 412 दुकानें हैं. कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर लगातार एसोसिएशन द्वारा दुकानदारों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है. समय-समय पर मार्केट में अनाउंसमेंट करके भी दुकानदारों और खरीदारों को मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. मार्केट एसोसिएशन अपनी तरफ से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए पूरा प्रयास कर रही है.
बतादें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप डेल्टा की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है. केंद्र ने कहा है कि आपातकालीन संचालन केंद्रों को सक्रिय किए जाने के साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त एवं त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें- सरोजिनी नगर मार्केट में कोविड नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
ओमीक्रोन की संक्रमण क्षमता पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. कुछ ही दिनों में यह म्यूटेशन दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है. अब तक की स्टडी में भले ही इसमें सीवियरिटी कम हो, लेकिन जिस रफ्तार से यह वायरस संक्रमण फैलाने में सक्षम है. वह भारत जैसे घनी आबादी वाले देश के लिए नई मुसीबत से कम नहीं है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमीक्रोन म्यूटेशन भारत में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ा सकता है. पूरी संभावना है कि इसका प्रकोप अगले कुछ दिनों में देखने को मिले. इसलिए लोगों के लिए अलर्ट रहना और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप