नई दिल्ली/ गाजियाबाद: बहुत जल्द गाजियाबाद के लोगों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 मार्च को दिल्ली मेरठ रैपिड रेल योजना का उद्घाटन किए जाने के बाद अब इस प्रोजेक्ट में तेजी आ गई है.
एनसीआरटीसी ने दुहाई और इसके आसपास के इलाकों में डिपो निर्माण के लिए शासन से 64 हेक्टेयर जमीन की मांग की है.
इस संबंध में एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही शासन द्वारा डिपो के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. उसके बाद रैपिड रेल के प्रथम चरण का कार्य साहिबाबाद से दुहाई के बीच शुरू हो जाएगा.
साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किमी में पहले चरण के अंतर्गत रैपिड रेल का निर्माण किया जाना है. इस संबंध में भू-अर्जन कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी स्वयं जिलाधिकारी रितु महेश्वरी कर रही है और बहुत जल्द एनसीआरटीसी को जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी.
आपको ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि रैपिड रेल योजना की कुल लागत 30 हज़ार 274 करोड़ है. जिसमें 40 फीसद रकम यूपी और केंद्र सरकार दे रही है. बाकी की 60 फ़ीसद रकम केंद्र सरकार ऋण लेकर जुटाएगी.