नई दिल्ली/गाजियाबादः कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व सांसद प्रत्याशी डॉली शर्मा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें यह धमकी उनके ट्विटर हैंडल पर राव कासिफ तहसीन के नाम से दी गई है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डॉली शर्मा ने अपनी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया था. जिस पर उन्हें जान से मारने धमकी दी गई. उसमें यह भी लिखा था कि जान से मारने के लिए एके-47 रायफल मैगजीन का इस्तेमाल किया जाएगा. डॉली शर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि यह टि्वटर हैंडल पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा है. पुलिस से कहा गया है कि इंटरपोल की मदद से इस टि्वटर हैंडल के यूजर का पता लगाकर उसे जल्द पकड़ने की कोशिश की जाए.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः मॉर्निंग वॉक से लौट रही बुजुर्ग महिला के दोनों कान बदमाशों ने खींचे, जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें, पूर्व में डॉली शर्मा गाजियाबाद में मेयर और सांसद पद के लिए चुनाव लड़ चुकी है. हालांकि वह दोनों बार हार गई थीं. लेकिन डॉली शर्मा प्रदेश में कांग्रेस की प्रवक्ता भी हैं. गाजियाबाद में किसी भी बड़े प्रदर्शन और मुद्दों पर वह आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं. विपक्ष की भूमिका गाजियाबाद में वह काफी बखूबी निभाती हैं. यह पहली बार है कि उन्हें इस तरह की धमकी दी गई है.