ETV Bharat / city

अजय कुमार लल्लू की जमानत के लिए कोर्ट पहुंची कांग्रेस - यूपी में बस पॉलिटिक्स

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. वहीं अजय कुमार लल्लू ने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

congress state president
अजय कुमार लल्लू
author img

By

Published : May 20, 2020, 2:44 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: प्रवासी मजदूरों को बस सेवा उपलब्ध कराने के मुद्दे पर जारी सियासत में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी से कांग्रेस में उबाल है. जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की जानकारी मिल रही है. दूसरी ओर कांग्रेस ने अजय कुमार लल्लू को जमानत देने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

अजय कुमार लल्लू की जमानत के लिए कोर्ट पहुंची कांग्रेस

प्रवासी मजदूरों की बस राजनीति ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को आमने-सामने कर दिया है. कांग्रेस ने भी सभी कागजी औपचारिकता पूरी करने वाली 879 बसों के संचालन पर जोर दिया है. प्रियंका गांधी ने सरकार से कहा है कि वह जितनी बसें ठीक हैं. उनका इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के लिए करे.

एक और चिट्ठी लिखकर कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि बुधवार 20 मई की शाम चार बजे तक सभी बसें यूपी बॉर्डर पर आगरा और नोएडा में मौजूद रहेंगी. सरकार उनका इस्तेमाल करना चाहे तो कर ले.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मंगलवार को आगरा में गिरफ्तार किए जाने से कांग्रेस में खासा आक्रोश है. बुधवार को जिलों में प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिली है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरकार के रुख का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष के जमानत पर बाहर निकलने के बाद राजनीतिक आंदोलन का ऐलान किया जाएगा.

नई दिल्ली/लखनऊ: प्रवासी मजदूरों को बस सेवा उपलब्ध कराने के मुद्दे पर जारी सियासत में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी से कांग्रेस में उबाल है. जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की जानकारी मिल रही है. दूसरी ओर कांग्रेस ने अजय कुमार लल्लू को जमानत देने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

अजय कुमार लल्लू की जमानत के लिए कोर्ट पहुंची कांग्रेस

प्रवासी मजदूरों की बस राजनीति ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को आमने-सामने कर दिया है. कांग्रेस ने भी सभी कागजी औपचारिकता पूरी करने वाली 879 बसों के संचालन पर जोर दिया है. प्रियंका गांधी ने सरकार से कहा है कि वह जितनी बसें ठीक हैं. उनका इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के लिए करे.

एक और चिट्ठी लिखकर कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि बुधवार 20 मई की शाम चार बजे तक सभी बसें यूपी बॉर्डर पर आगरा और नोएडा में मौजूद रहेंगी. सरकार उनका इस्तेमाल करना चाहे तो कर ले.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मंगलवार को आगरा में गिरफ्तार किए जाने से कांग्रेस में खासा आक्रोश है. बुधवार को जिलों में प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिली है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरकार के रुख का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष के जमानत पर बाहर निकलने के बाद राजनीतिक आंदोलन का ऐलान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.