नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के आह्वान पर 22 जुलाई से 13 अगस्त तक गाजियाबाद में डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग को लेकर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. इसमें करीब 5000 लोगों ने हस्ताक्षर कर डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए समर्थन किया.
इसी कड़ी में आज जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को हस्ताक्षर अभियान के दौरान करवाए गए हस्ताक्षर की प्रति और डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा है.
'कफील खान पर गलत कार्रवाई'
जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि योगी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए गलत तरह से डॉ. कफील खान के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की है. इसको देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख डॉ. कफील की रिहाई की मांग की है.
'समाप्त हो राजद्रोह का मुकदमा'
उन्होंने कहा कि जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी योगी सरकार से मांग करती है कि सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉ. कफील खान के ऊपर लगे मुकदमे और राजद्रोह का मामला समाप्त कर उन्हें जल्द रिहा करना चाहिए. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा, पवन शर्मा, जेके गौड़, सुनील चौधरी, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, रोहन वाशिंगटन, एहसान अली, सुशील गुप्ता, पूजा चड्ढा, सविता गौतम, हुमाइयूँ मिर्जा, सलमान खान, बाबूराम शर्मा, सलमान कुरेशी, अशोक लहरी, खुशनुमा प्रवीन समेत भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.