नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक नामी कंपनी की नमकीन से कॉकरोच निकला है. मामला कोट गांव इलाके का है. बताया जा रहा है कि एक महिला ग्राहक ने नमकीन के इस पैकेट को गाजियाबाद के एक मार्ट खरीदा था. ग्राहक ने इसकी शिकायत फूड सेफ्टी विभाग से की है, जिसपर संज्ञान लेते हुए विभाग द्वारा नमकीन के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल एक महिला ग्राहक ने गाजियाबाद के एक मार्ट से नमकीन खरीदी. जब वह नमकीन को घर लाई और पैकेट खोला तो उसमें कॉकरोच निकला. सील पैकेट में कॉकरोच मिलने से महिला परेशान हो गई, जिसके बाद उसने फूड सेफ्टी विभाग को इसकी जानकारी दी, साथ ही मार्ट को भी मामले की शिकायत दी. महिला से मिली शिकायत के बाद फूड विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया. मिली जानकारी के अनुसार कुछ लड्डू की गुणवत्ता भी खराब पाई गई है.
फूड सेफ्टी विभाग ने नमकीन के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिए हैं, साथ ही मार्ट को भी हिदायत दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार मार्ट ने संबंधित नमकीन कंपनी को फिलहाल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप