नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : भारतीय जनता पार्टी जबजब चुनाव में जीत दर्ज करती है तो विपक्ष खुलकर एक ही आरोप लगाता है, ईवीएम में धांधलेबाजी हुई है. एक बार नहीं दर्जनों बार विपक्ष द्वारा आरोप लगाए जा चुके हैं. जीत का सपना लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता इस बार स्ट्रांग रूम के बाहर बने पंडाल में तकरीबन चार हफ्तों से डटे हुए हैं. ईवीएम की निगरानी के लिए खाना, पीना, सोना सब वहीं हो रहा है.
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान हुआ था. पहले चरण में ग़ाज़ियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. मतदान के बाद ईवीएम (Electronic Voting Machine) को ज़िले की गोविंदपुरम स्तिथ अनाज मंडी में स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं. ईवीएम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे फोर्स मुस्तैद है. स्ट्रांग रूम और मंडी परिसर में करीब 60 सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.
स्ट्रांग रूम के बाहर CCTV कैमरों के डिस्प्ले के लिए स्क्रीन लगी हुई है. ईवीएम के डिस्प्ले की निगरानी के लिए डिस्प्ले केंद्र पर प्रत्याशियों की ओर से निगरानी अभिकर्ता तैनात किए गए हैं. जो कि 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता अनाज मंडी में 10 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं. जीत का ख्वाब लिए कार्यकर्ता मुस्तैद हैं. राष्ट्रीय लोक दल के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया ईवीएम की निगरानी के लिए 24 घंटे डिस्प्ले स्क्रीन पर नज़र बनाए हुए हैं. तीन शिफ्टों में डिस्प्ले स्क्रीन पर नज़र रखी जा रही है. रात में सोने के लिए व्यवस्था कर रखी है. घर से खाना आता है. यहां पर मौजूद सभी लोग बारी-बारी से घर आते-जाते रहते हैं. नहाने धोने की व्यवस्था भी यहां पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें - चुनावों के दौरान मुफ्त सामान : SC ने याचिकाकर्ता से पूछा सिर्फ चुनिंदा दलों के नाम क्यों?
समाजवादी पार्टी के नेता प्रकाश जोशी ने बताया कि तीन शिफ्टों में डिस्प्ले स्क्रीन पर नज़र रखी जा रही है. गठबंधन भारी मतों से जीत रहा है. ऐसे हमें हमें डर है कि कहीं किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो जाए. लगातार हम नज़र बनाए हुए हैं. समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में को एक बयान में पार्टी कार्यकर्ताओं को स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया था. जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय नज़र आ रहे हैं.