नई दिल्ली/गाजियाबादः एनसीआर में सीएनजी वाहन चालकों को आज महंगाई का झटका लगा है. गाजियाबाद में आज सुबह से सीएनजी के दामों में 43 पैसे का इजाफा हो गया है. गाजियाबाद में अब प्रति किलो सीएनजी के दाम 50 रुपये 8 पैसे हो गए हैं. कोरोना काल में बढ़े हुए सीएनजी के ये 43 पैसे लोगों की जेब पर काफी बुरा असर करेंगे.
वहीं हाल ही में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर भी काफी बवाल मचा था. विपक्ष ने भी सरकार को काफी घेरा था. बता दें कि सीएनजी के माध्यम से भी कई मालवाहक गाड़ियां चलती हैं और अगर सीएनजी के दाम बढ़ते हैं, तो माल को लाने ले जाने का खर्चा भी बढ़ जाता है.
ऐसे में जरूरी चीजों के दाम भी उसी हिसाब से बढ़ सकते हैं. वहीं एक ट्रक चालक ने बताया कि सीएनजी के दामों में तो इजाफा हो गया है, लेकिन भाड़ा उस हिसाब से नहीं बढ़ता है. जिससे हमारे जेबों पर बुरा असर पडे़गा.
ट्वीट करके दी जानकारी
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बढ़े हुए सीएनजी के दामों की जानकारी ट्वीट करके दी. आज सुबह 6 बजे से बढ़े हुए दाम लागू हो चुके हैं. सभी सीएनजी पंप पर जो लोग पहुंच रहे हैं उनको बढ़े हुए दामों की जानकारी मिल रही है.