नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट पहुंचकर, यहां से गौतमबुद्ध नगर के लिए रवाना हो चुके हैं. बता दें कि आज सीएम योगी का गौतमबुद्ध नगर, मेरठ और गाजियाबाद का दौरा है. राजकीय वायुयान द्वारा सीएम योगी गाजियाबाद पहुंचे, जहां हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा गौतमबुद्ध नगर के लिए रवाना हो गए हैं. हिंडन एयर बेस और हिंडन एयरपोर्ट के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
शाम 5:20 बजे पहुंचेंगे वापस गाजियाबाद
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से संबंधित तैयारियों का जायजा लेने और अधिकारियों से समीक्षा बैठक के बाद सीएम मेरठ जाएंगे. फिर शाम को करीब 5:20 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पहुंचेंगे. यहां से इंटीग्रेटेड कोविड- कंट्रोल कमांड सेंटर का जायजा लेंगे. साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे. सीएम योगी गाजियाबाद में ही रुकेंगे और कल मुजफ्फरनगर के दौरे के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें:-नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र पहुंचे यूपी CM योगी आदित्यनाथ
माना जा रहा है कि सीएम योगी अचानक दो गांवों का भी निरीक्षण कर सकते हैं. जिसके चलते सभी गांव में प्रशासनिक अमला काफी अलर्ट नजर आ रहा है. गांव-गांव में कोविड कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम में काम कर रही हैं. लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी बताया था कि सीएम योगी लोनी के 2 गांवों का जायजा ले सकते हैं.