ETV Bharat / city

26 जनवरी को किसान परेड ऐतिहासिक होगी: चौधरी राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर आने शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसान परेड ऐतिहासिक होगी.

Chaudhary Rakesh Tikait
चौधरी राकेश टिकैत
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 12:42 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 4:12 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजीपुर बॉर्डर पर 26 जनवरी की तैयारियां जोरों पर है. बिजनौर के किसान दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में हजारों ट्रैक्टरों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं. लठ की जगह गन्ने पर संगठन और देश के झंडों को लगा के हजारों किसान बॉर्डर पहुंच रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर आने शुरू हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के ट्रैक्टर परेड के लिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के हर जिलों से भारतीय किसान यूनियन के झंडे तले करीबन 25 से 30 हजार ट्रैक्टर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुचेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों को छोड़कर अन्य जिलों के कार्यकर्ता अपने जिले में ही 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.

उन्होंने बताया संगठन के ट्रैक्टरों को रोकने के लिये उत्तर प्रदेश प्रशासन, संगठन के कार्यकर्ताओं को नोटिस भिजवा रहे हैं. जिसमें उन पर धारा 144 का उलंघन करने पर कानूनी करवाई करने का दबाव डाल के ट्रैक्टर परेड नहीं करने के लिए कहा जा रहा है. आज भी अलीगढ़ सहित कई जिलों में ट्रैक्टरों को रोक दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः-बनी बात, गणतंत्र दिवस पर किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

राकेश टिकैत ने कहा कि किसान वही पर धरना दे रहे हैं. विभिन्न जिलों में प्रशासन की तरफ से कार्यकर्ताओं को धमकियां भी दी जा रही एवं प्रशासन पुलिस को भी उनके घर और गांव के आसपास लगा रखा है. दिल्ली की तरफ आने वाले रास्तों पर चेकिंग और बैरिकेड लगा के किसानों को रोकने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मालिक ने कहा सरकार किसानों को कितना भी रोकने की कोशिश कर, ले लेकिन गणतंत्र दिवस पर किसानों को अपने देश के स्वाभिमान दिवस को मनाने से रोक नहीं सकते. देश का मजबूर किसान आज अपने हक और संघर्षों के लिये खड़ा है.

सरकार के नकारात्मक और दंभपूर्ण रवैये से किसान नाराज हैं. मिट्टी की पूजा करने वाला किसान देश के गर्व के दिन को धूम धाम से हर ट्रैक्टर पर तिरंगे के साथ मनायेगा. देश की सरकार किसानों से उनका देश प्रेम नहीं छीन सकती. 26 जनवरी को किसान दिल्ली की सड़कों पर पूरे स्वाभिमान के साथ देश के हर एक जन की अगुवाई में खड़ा होगा.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मालिक ने बताया रास्ते में कई जगह किसानों के ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन किसानों के जज्बे और तीन काले कानून से बचने के दृढ़ निश्चय उन्हें रोक नहीं पाये. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन ने साफ कर दिया है कि 26 जनवरी को होने वाली किसान परेड में राजनैतिक दलों के झंडों और व्यक्तियों के शामिल होने पर रहेगी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजीपुर बॉर्डर पर 26 जनवरी की तैयारियां जोरों पर है. बिजनौर के किसान दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में हजारों ट्रैक्टरों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं. लठ की जगह गन्ने पर संगठन और देश के झंडों को लगा के हजारों किसान बॉर्डर पहुंच रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर आने शुरू हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के ट्रैक्टर परेड के लिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के हर जिलों से भारतीय किसान यूनियन के झंडे तले करीबन 25 से 30 हजार ट्रैक्टर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुचेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों को छोड़कर अन्य जिलों के कार्यकर्ता अपने जिले में ही 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.

उन्होंने बताया संगठन के ट्रैक्टरों को रोकने के लिये उत्तर प्रदेश प्रशासन, संगठन के कार्यकर्ताओं को नोटिस भिजवा रहे हैं. जिसमें उन पर धारा 144 का उलंघन करने पर कानूनी करवाई करने का दबाव डाल के ट्रैक्टर परेड नहीं करने के लिए कहा जा रहा है. आज भी अलीगढ़ सहित कई जिलों में ट्रैक्टरों को रोक दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः-बनी बात, गणतंत्र दिवस पर किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

राकेश टिकैत ने कहा कि किसान वही पर धरना दे रहे हैं. विभिन्न जिलों में प्रशासन की तरफ से कार्यकर्ताओं को धमकियां भी दी जा रही एवं प्रशासन पुलिस को भी उनके घर और गांव के आसपास लगा रखा है. दिल्ली की तरफ आने वाले रास्तों पर चेकिंग और बैरिकेड लगा के किसानों को रोकने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मालिक ने कहा सरकार किसानों को कितना भी रोकने की कोशिश कर, ले लेकिन गणतंत्र दिवस पर किसानों को अपने देश के स्वाभिमान दिवस को मनाने से रोक नहीं सकते. देश का मजबूर किसान आज अपने हक और संघर्षों के लिये खड़ा है.

सरकार के नकारात्मक और दंभपूर्ण रवैये से किसान नाराज हैं. मिट्टी की पूजा करने वाला किसान देश के गर्व के दिन को धूम धाम से हर ट्रैक्टर पर तिरंगे के साथ मनायेगा. देश की सरकार किसानों से उनका देश प्रेम नहीं छीन सकती. 26 जनवरी को किसान दिल्ली की सड़कों पर पूरे स्वाभिमान के साथ देश के हर एक जन की अगुवाई में खड़ा होगा.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मालिक ने बताया रास्ते में कई जगह किसानों के ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन किसानों के जज्बे और तीन काले कानून से बचने के दृढ़ निश्चय उन्हें रोक नहीं पाये. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन ने साफ कर दिया है कि 26 जनवरी को होने वाली किसान परेड में राजनैतिक दलों के झंडों और व्यक्तियों के शामिल होने पर रहेगी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

Last Updated : Jan 24, 2021, 4:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.