ETV Bharat / city

NCW की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने पुलिस लाइन में की महिला जनसुनवाई - NCW की सदस्य चंद्रमुखी देवी गाजियाबाद पहुंची

पिछले लगभग दो साल से कोरोना की वजह से महिला संबंधित अपराध के मामलों की जनसुनवाई ऑनलाइन की जा रही थी. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब विभिन्न जिलों में महिला संबंधित अपराधों की जनसुनवाई की जा रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी भी गाजियाबाद पहुंचीं, जहां उन्होंने महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना.

NCW की सदस्य चंद्रमुखी देवी
NCW की सदस्य चंद्रमुखी देवी
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 8:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी शुक्रवार को टीम के साथ गाजियाबाद पहुंचीं. गाजियाबाद के हरसाव स्थित पुलिस लाइन के परमवीर हॉल में चंद्रमुखी देवी ने महिला संबंधित अपराध के मामलों की जनसुनवाई की. चंद्रमुखी देवी ने महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और शिकायतों का निस्तारण करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया.

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने बताया जब किसी जिले में महिला संबंधित अपराधों के मामले बहुत बढ़ जाते हैं तो ऐसे जिलों में जनसुनवाई की जाती है, जिससे कि महिला संबंधित अपराध के मामलों का जनसुनवाई के माध्यम से निस्तारण किया जा सके.

बीते डेढ़ वर्ष से कोरोना के चलते महिला संबंधित अपराध के मामलों की जनसुनवाई ऑनलाइन की जा रही थी. ऑनलाइन जनसुनवाई में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी शिकायतों को रखने में असमर्थ रहते थे. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब विभिन्न जिलों में जाकर महिला संबंधित अपराधों की जनसुनवाई की जा रही है.

गाजियाबाद में महिला संबंधित अपराधों के 200 मामलों का जनसुनवाई कर निस्तारण कर सके. शेष मामलों को भी एक हफ्ते में निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा. गाजियाबाद में महिला संबंधित अपराधों के 2019-20, 2020-21 के कुल 800 मामले दर्ज है. कई बार ऐसे मामले भी देखने को मिलते हैं जिसमें महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज करा दी जाती है. लेकिन शिकायत दर्ज होने के बाद महिलाएं उसमें रूची नहीं दिखाती. जिसकी वजह से मामले बढ़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें:- गाजियाबाद: NRI महिला पत्रकार से अभद्रता मामले में NCW ने मांगी रिपोर्ट


महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि अधिकतर घरेलू हिंसा के मामले सामने आते हैं. बीते डेढ़ साल में कोरोना के चलते घरेलू हिंसा के मामले काफी बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

नई दिल्ली/गाजियाबाद : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी शुक्रवार को टीम के साथ गाजियाबाद पहुंचीं. गाजियाबाद के हरसाव स्थित पुलिस लाइन के परमवीर हॉल में चंद्रमुखी देवी ने महिला संबंधित अपराध के मामलों की जनसुनवाई की. चंद्रमुखी देवी ने महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और शिकायतों का निस्तारण करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया.

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने बताया जब किसी जिले में महिला संबंधित अपराधों के मामले बहुत बढ़ जाते हैं तो ऐसे जिलों में जनसुनवाई की जाती है, जिससे कि महिला संबंधित अपराध के मामलों का जनसुनवाई के माध्यम से निस्तारण किया जा सके.

बीते डेढ़ वर्ष से कोरोना के चलते महिला संबंधित अपराध के मामलों की जनसुनवाई ऑनलाइन की जा रही थी. ऑनलाइन जनसुनवाई में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी शिकायतों को रखने में असमर्थ रहते थे. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब विभिन्न जिलों में जाकर महिला संबंधित अपराधों की जनसुनवाई की जा रही है.

गाजियाबाद में महिला संबंधित अपराधों के 200 मामलों का जनसुनवाई कर निस्तारण कर सके. शेष मामलों को भी एक हफ्ते में निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा. गाजियाबाद में महिला संबंधित अपराधों के 2019-20, 2020-21 के कुल 800 मामले दर्ज है. कई बार ऐसे मामले भी देखने को मिलते हैं जिसमें महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज करा दी जाती है. लेकिन शिकायत दर्ज होने के बाद महिलाएं उसमें रूची नहीं दिखाती. जिसकी वजह से मामले बढ़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें:- गाजियाबाद: NRI महिला पत्रकार से अभद्रता मामले में NCW ने मांगी रिपोर्ट


महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि अधिकतर घरेलू हिंसा के मामले सामने आते हैं. बीते डेढ़ साल में कोरोना के चलते घरेलू हिंसा के मामले काफी बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.