ETV Bharat / city

मोदीनगर: सिख धर्म गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर छबील का वितरण - Martyrdom Day of Sikhism Guru Arjun Dev

मोदीनगर का निष्काम सेवक जत्था द्वारा छबील यानि शर्बत वितरण किया जा रहा है. इस नेक कार्य को सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस और निर्जला एकादशी को समर्पित किया गया है.

chabil distributed in modinagar ghaziabad on shikh dharma guru arjun dev martyrdom day
मोदीनगर छबील वितरण
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 6:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबदः मोदीनगर का निष्काम सेवक जत्था लाॅकडाउन के पहले चरण से गरीब-जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रहा है. वहीं अब पिछले चार दिनों से छबील वितरण का आयोजन किया जा रहा है. निष्काम सेवक जत्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस को समर्पित करते हुए लगातार छबील वितरण का आयोजन किया जा रहा है.

अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर छबील वितरण

70 दिनों से चल रहा है लंगर

आज छबील का वितरण मोदीनगर के गोविंदपुरम, भगत सिंह चौक पर किया रहा है. जहां पर निष्काम के वॉलिंटियर्स छबील वितरण करके लोगों की सेवा कर रहे हैं.

जसमीत सिंह ने बताया कि निष्काम राहत परिवार 70 दिनों से निष्काम राहत रसोई के रूप में लंगर चला रहा है. अब छबील वितरण करने के बाद शाम को जाकर गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए लंगर तैयार करेंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबदः मोदीनगर का निष्काम सेवक जत्था लाॅकडाउन के पहले चरण से गरीब-जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रहा है. वहीं अब पिछले चार दिनों से छबील वितरण का आयोजन किया जा रहा है. निष्काम सेवक जत्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस को समर्पित करते हुए लगातार छबील वितरण का आयोजन किया जा रहा है.

अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर छबील वितरण

70 दिनों से चल रहा है लंगर

आज छबील का वितरण मोदीनगर के गोविंदपुरम, भगत सिंह चौक पर किया रहा है. जहां पर निष्काम के वॉलिंटियर्स छबील वितरण करके लोगों की सेवा कर रहे हैं.

जसमीत सिंह ने बताया कि निष्काम राहत परिवार 70 दिनों से निष्काम राहत रसोई के रूप में लंगर चला रहा है. अब छबील वितरण करने के बाद शाम को जाकर गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए लंगर तैयार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.