नई दिल्ली/गाजियाबाद: नगर निगम मुख्यालय में महापौर आशा शर्मा, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर, विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने मोहन नगर (Mohan Nagar Zone) जोन के पार्षदों के साथ विकास कार्यों को गति देने के लिए बैठक की.
सीसीटीवी लगने से आपराधिक वारदात कम होंगी
बैठक में उपस्थित पार्षदों द्वारा विकास कार्यों की चर्चा के साथ-साथ शहर के समस्त वार्डों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात रखी गई. पार्षदों का कहना था कि सीसीटीवी लगने से शहर में होने वाली चोरी-लूटपाट आदि की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.
नगर आयुक्त द्वारा संबंधित मांग पर कार्यवाही करते हुए सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया गया. सभी वार्डों में स्वेच्छा से पार्षद सीसीटीवी कैमरा लगवा सकते हैं ताकि क्षेत्र में होने वाली लूटपाट व चोरी की घटनाएं कम हो सके.
अधिकारियों के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखीं
बैठक में पार्षद आशुतोष शर्मा, पार्षद विनोद शर्मा, पार्षद आनंद गुप्ता, पार्षद अनिल राणा, पार्षद सचिन डागर और अन्य पार्षदों ने उपस्थित होकर बारी-बारी से क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख उन पर विचार विमर्श कर समाधान निकाला.
ये भी पढ़ें-जरा सी बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, मुरादनगर की सड़कें बनीं नहर
पार्षदों ने गोबर बैंक बनाने का सुझाव रखा
इसके साथ ही शहर में गोबर बैंक (Dung Bank) बनाने के लिए पार्षदों की ओर से सुझाव रखा गया ताकि पशु पालक, डेयरी से गोबर की समस्या से शहर को छुटकारा मिल सके. जिस पर महापौर द्वारा शहर के बाहरी क्षेत्र में गोबर बैंक (Dung Bank) बनाने के लिए आदेशित किया गया.
ये भी पढ़ें-मोदीनगर में बंदरों का आतंक: छत पर टहल रहे कोरोना मरीज को बंदर ने काटा
ये भी पढ़ें-मोदीनगर: भर दिया गया सड़क का गड्ढा, जल विभाग पर लगा था लापरवाही का आरोप