ETV Bharat / city

गाजियाबाद में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, जुलाई के मुकाबले अगस्त में घटे केवल 30 केस - एक्टिव कोरोना केस

शासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट (2 सिंतबर की रिपोर्ट के अनुसार) के अनुसार गाज़ियाबाद में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1464 है, जिनका विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ज़िले में अब तक कोरोना के 8586 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि जिले में अब तक कुल 68 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.

cases of corona in Ghaziabad  are not getting reduced
कोरोना का करह
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 5:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाज़ियाबाद कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. गाजियाबाद में कोविड 19 वैश्विक महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम कोशिशें तो कर रहा है, बावजूद इसके जिले में हर रोज़ भारी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.

गाजियाबाद में कोरोना का कहर
शासन द्वारा जारी किए गए गाजियाबाद के जुलाई और अगस्त के आंकड़ों पर नज़र डालें तो जुलाई के मुकाबले अगस्त माह में केवल 30 कोरोना संक्रमितों का अंतर देखने को मिला है. जुलाई माह में ज़िले में कुल 3406 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई जबकि अगस्त माह में आंकड़ा 3376 दर्ज किया गया. शासन द्वारा जारी किए गए आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि जिले में कोरोना के मामलों में कोई खासा गिरावट नहीं आई है.

शासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट (2 सिंतबर की रिपोर्ट के अनुसार) के अनुसार गाज़ियाबाद में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1464 है जिनका विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ज़िले में अब तक कोरोना के 8586 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि जिले में अब तक कुल 68 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.

cases of corona in Ghaziabad  are not getting reduced
अस्पताल

राहत कि खबर यह है कि अब तक गाजियाबाद में 7054 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. रिकवरी रेट अच्छा होने की वजह से ज़िले में ठीक होने वाले मरीजों का अनुपात लगातार बढ़ रहा है.


बता दें कि ज़िले में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा, जिला न्यायालय के कर्मचारी, बिजली विभाग के मुख्य अभियंता, राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी, मीडियाकर्मी और दिन रात सड़कों पर मुस्तैद होकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करा रहे पुलिसकर्मी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाज़ियाबाद कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. गाजियाबाद में कोविड 19 वैश्विक महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम कोशिशें तो कर रहा है, बावजूद इसके जिले में हर रोज़ भारी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.

गाजियाबाद में कोरोना का कहर
शासन द्वारा जारी किए गए गाजियाबाद के जुलाई और अगस्त के आंकड़ों पर नज़र डालें तो जुलाई के मुकाबले अगस्त माह में केवल 30 कोरोना संक्रमितों का अंतर देखने को मिला है. जुलाई माह में ज़िले में कुल 3406 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई जबकि अगस्त माह में आंकड़ा 3376 दर्ज किया गया. शासन द्वारा जारी किए गए आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि जिले में कोरोना के मामलों में कोई खासा गिरावट नहीं आई है.

शासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट (2 सिंतबर की रिपोर्ट के अनुसार) के अनुसार गाज़ियाबाद में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1464 है जिनका विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ज़िले में अब तक कोरोना के 8586 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि जिले में अब तक कुल 68 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.

cases of corona in Ghaziabad  are not getting reduced
अस्पताल

राहत कि खबर यह है कि अब तक गाजियाबाद में 7054 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. रिकवरी रेट अच्छा होने की वजह से ज़िले में ठीक होने वाले मरीजों का अनुपात लगातार बढ़ रहा है.


बता दें कि ज़िले में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा, जिला न्यायालय के कर्मचारी, बिजली विभाग के मुख्य अभियंता, राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी, मीडियाकर्मी और दिन रात सड़कों पर मुस्तैद होकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करा रहे पुलिसकर्मी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.