ETV Bharat / city

गाजियाबाद : पर्यावरणविद की शिकायत पर उद्यान विभाग के दो कर्मियों पर केस दर्ज - उद्यान विभाग के दो कर्मियों पर केस दर्ज

गाजियाबाद के राजनगर इलाके में पर्यावरणविद की शिकायत पर उद्यान विभाग के दो कर्मचारियों पर बिना अनुमति पेड़ काटने के मामले में केस दर्ज किया गया है. साथ ही दस हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.

Ghaziabad nagar nigam news
Ghaziabad nagar nigam news
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 1:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाज़ियाबाद के राजनगर इलाके के सेक्टर 3 और 4 में बिना अनुमति के पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने नगर निगम के उद्यान विभाग के दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, साथ ही उनपर दस हजार का जुर्माना भी लगाया है. 10 जुलाई को अधिवक्ता और पर्यावरणविद अकाश वशिष्ठ ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने मामला दर्ज किया है.

आकाश वशिष्ठ द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि सेक्टर 3 और 4, राजनगर (वार्ड -84) में रेलवे लाइन के साथ ग्रीन बेल्ट में नीम और शीशम सहित 200 से अधिक पेड़ नगर निगम द्वारा अवैध रूप से काटे गए. आकाश वशिष्ठ द्वारा वन विभाग को कटाई के बाद जमीन पर पड़े फोटो भी वन विभाग को उपलब्ध कराए गए थे.

पर्यावरणविद आकाश वशिष्ट ने बताया कि वह राजनगर सेक्टर 3 और 4 की मुख्य सड़क से शनिवार को गुजर रहे थे. इस दौरान सड़क के किनारे बड़ी संख्या में पेड़ कटे हुए दिखाई दिए. सड़क पर पेड़ों की बड़ी शाखाएं कटी हुई पड़ी हुई थी. जिसकी शिकायत वन विभाग को की गई. वन विभाग के प्रभारी डीएफओ आशुतोष पांडेय के मुताबिक नगर निगम के उद्यान विभाग के दो कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 10 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. नगर निगम के उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ अनुज का कहना है कि कावड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए शासन के निर्देश पर पेड़ों की छंटाई की गई है. अभी जुर्माने के रसीद प्राप्त नहीं हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाज़ियाबाद के राजनगर इलाके के सेक्टर 3 और 4 में बिना अनुमति के पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने नगर निगम के उद्यान विभाग के दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, साथ ही उनपर दस हजार का जुर्माना भी लगाया है. 10 जुलाई को अधिवक्ता और पर्यावरणविद अकाश वशिष्ठ ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने मामला दर्ज किया है.

आकाश वशिष्ठ द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि सेक्टर 3 और 4, राजनगर (वार्ड -84) में रेलवे लाइन के साथ ग्रीन बेल्ट में नीम और शीशम सहित 200 से अधिक पेड़ नगर निगम द्वारा अवैध रूप से काटे गए. आकाश वशिष्ठ द्वारा वन विभाग को कटाई के बाद जमीन पर पड़े फोटो भी वन विभाग को उपलब्ध कराए गए थे.

पर्यावरणविद आकाश वशिष्ट ने बताया कि वह राजनगर सेक्टर 3 और 4 की मुख्य सड़क से शनिवार को गुजर रहे थे. इस दौरान सड़क के किनारे बड़ी संख्या में पेड़ कटे हुए दिखाई दिए. सड़क पर पेड़ों की बड़ी शाखाएं कटी हुई पड़ी हुई थी. जिसकी शिकायत वन विभाग को की गई. वन विभाग के प्रभारी डीएफओ आशुतोष पांडेय के मुताबिक नगर निगम के उद्यान विभाग के दो कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 10 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. नगर निगम के उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ अनुज का कहना है कि कावड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए शासन के निर्देश पर पेड़ों की छंटाई की गई है. अभी जुर्माने के रसीद प्राप्त नहीं हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.