नई दिल्ली/गाजियाबादः ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हापुड़ की धौलाना विधानसभा से सपा के विधायक असलम चौधरी (MLA Aslam Choudhary) पर धार्मिक उन्माद फैलाने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है. असलम चौधरी का एक वीडियो वायरल (aslam chaudhary video viral) हुआ था, जिसमें वह लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके पिता से बदला लेने की धमकी दे रहे थे. खुले मंच से विधायक असलम चौधरी ने लोनी के विधायक और उनके पिता को यह धमकी दी थी. इसे ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
धौलाना विधानसभा के विधायक असलम चौधरी गाजियाबाद के मसूरी इलाके के डासना में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने मंच से कहा कि 11 तारीख को लोनी बॉर्डर इलाके में सात पशु तस्करों का एनकाउंटर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के इशारे पर हुआ था. विधायक नंदकिशोर गुर्जर (MLA Nandkishore Gurjar) और उनके पिता से बदला लेने की धमकी दी थी. विधायक असलम चौधरी ने बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके पिता का नाम मंच लेते समय अभद्र तरीके से शब्दों का इस्तेमाल भी किया था. पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें साफ तौर पर यह मेंशन किया गया है, कि असलम चौधरी ने मंच से जो कहा उससे धार्मिक उन्माद फैल सकता था. इसलिए वीडियो वायरल होते ही वीडियो की सत्यता परखी गई और सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- Facebook पर करता था हथियाराें की डीलिंग, हरियाणा से दिल्ली पुलिस ने दबोचा