नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार की देर शाम एनएच 24 पर किसानों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा था. तभी तराई किसान संगठन की गाड़ियों द्वारा तेज रफ्तार में NH 24/9 को पार करने की कोशिश की गई.
गाड़ियों के काफिले को रोकने के दौरान एक कार चालक ने एसपी सिटी फर्स्ट अभिषेक वर्मा पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. जिसके बाद काफिले के तीन वाहनों की पहचान की गई है और वाहन चालकों के खिलाफ धारा 307 के तहत कार्रवाई करने की भी बात की जा रही है.
बढ़ाए गए सुरक्षाकर्मी
मौके की नजाकत को देखते हुए एनएच 24 पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि किसी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. इसके साथ ही एलआईयू को भी सतर्क रहने को कहा गया है ताकि किसानों के मूवमेंट पर नजर रखी जा सके.