नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में नाबालिग की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी सवार युवक द्वारा बच्चे की पिटाई की जा रही है. आसपास जो लोग वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उनको भी दबंग युवक वीडियो बनाने से मना करता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि बच्चे का कसूर इतना था कि वह स्कूटी पर जा रहा था. इसी दौरान स्कूटी जाकर चलती गाड़ी से टच हो गई थी. जिस पर गाड़ी सवार भड़क गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गाड़ी सवार को हिरासत में ले लिया है.
पीड़ित परिवार ने नहीं दी पुलिस को शिकायत
अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है. इसका कारण यह माना जा रहा है कि परिवार को इस बात का डर होगा कि नाबालिग हाथों में स्कूटी देने पर कहीं उन पर ही पुलिस कार्रवाई न हो जाए, लेकिन रोड पर इस तरह से बच्चे की पिटाई करना भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है. हैरत की बात यह है कि भीड़ के बीच बच्चे की पिटाई होती रही, लेकिन उस वक्त किसी ने पुलिस को नहीं बुलाया. कुछ एक लोग जरूर बाद में दिखाई देते हैं, जो पिटाई का विरोध करते हैं.
यह भी पढ़ेंः-कार में स्कूटी टच होने पर की बच्चे की पिटाई, वीडियो वायरल
बच्चों को गाड़ी में ले जाने की कोशिश
जानकारी करने पर पता चला है कि आरोपियों ने बच्चों को गाड़ी में ले जाने की भी कोशिश की थी. लेकिन इस दौरान शोर मचाने पर ऐसा नहीं हो पाया. थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन इस बीच पिटाई करने वाले युवक गाड़ी समेत फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है. इसके अलावा आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है.