नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के महिपालपुर में एयरपोर्ट के पास से लूटी गई इनोवा गाड़ी को गाजियाबाद में मसूरी पुलिस ने बरामद किया है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से गाड़ी बरामद की गई है. गाड़ी के मालिक प्रियांशु का कहना है कि महिपालपुर में कल रात गाड़ी को तीन बदमाशों ने लूट लिया था. गाड़ी में मौजूद ड्राइवर को भी बंधक बना लिया गया. इसके बाद ड्राइवर को घायल करके रास्ते में ही फेंक दिया गया.
गाड़ी में लगा था जीपीएस सिस्टम
बदमाश गाड़ी को लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ गए और यूपी की तरफ भागने लगे. लेकिन बदमाशों को ये नहीं पता था कि गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है. गाड़ी के मालिक को जैसे ही ड्राइवर ने सूचना दी कि गाड़ी लूट ली गई है. वैसे ही गाड़ी के मालिक ने अपने साथियों के साथ खुद ही गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया.
ये भी पढे़:-द्वारका: मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने स्कूटी के साथ पकड़ा वाहन चोर
जीपीएस की लोकेशन के आधार पर गाड़ी के मालिक प्रियांशु गाड़ी को फॉलो करते हुए मसूरी इलाके में पहुंच गए. जैसे ही उन्होंने यहां अपनी गाड़ी को देखा वैसे ही यूपी पुलिस को फोन किया. प्रियांशु का कहना है कि इसी बीच उन्होंने गाड़ी को रुकवा लिया और पुलिस भी मौके पर आ गई, लेकिन बदमाश गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.
यूपी पुलिस की मदद मिल पाई गाड़ी
गाड़ी के मालिक प्रियांशु ने यूपी पुलिस की काफी तारीफ की है. जिनकी मदद से उनकी गाड़ी वापस मिल पाई है. वहीं बदमाशों की तलाश की जा रही है. गाड़ी मालिक का कहना है कि अगर पुलिस मदद नहीं करती, तो गाड़ी वापस नहीं मिल पाती.