ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अनियंत्रित कार गंग नहर में गिरी, डूबे हुए लोगों की तलाश जारी - गंग नहर में हादसा

गाजियाबाद के मसूरी गंग नहर पर बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. गाड़ी में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक की जान पुलिसकर्मियों ने मौके पर बचा ली, लेकिन बाकी तीन युवकों का कुछ पता नहीं चला है.

car fell into ganga canal ghaziabad
अनियंत्रित कार गंग नहर में गिरी
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:54 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी गंग नहर पर बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. गाड़ी में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक की जान पुलिसकर्मियों ने मौके पर बचा ली, लेकिन बाकी तीन युवकों का कुछ पता नहीं चला है. हादसा देर रात हुआ. गाड़ी में सवार चारों युवक बरेली से चंडीगढ़ जा रहे थे.

अनियंत्रित कार गंग नहर में गिरी

हादसे के कारणों की जांच की जाएगी, लेकिन प्राथमिकता डूबे हुए तीनों युवकों को नहर से बाहर निकालने की है. जिसके लिए एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है. एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर मिलकर नहर में डूबे युवकों की तलाश कर रहे हैं.

Car pulled out
कार को निकाला गया बाहर
क्रेन और बोट की ली जा रही मदद

मौके पर क्रेन की मदद भी भी ली जा रही है, जिससे स्विफ्ट गाड़ी को बाहर निकाला गया, लेकिन गाड़ी में तीनों में से कोई युवक नहीं मिला. काफी ज्यादा भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई है. गंग नहर के पुल के पास से अनियंत्रित हुई गाड़ी जब नहर में गिरी, उस समय अंधेरा भी था. ऐसे में माना जा रहा है कि ड्राइवर को कुछ भी समझ नहीं आया होगा.

नहर का पानी भी काफी तेज रहता है. ऐसे में युवक कहीं दूर बह गए होंगे. इसी की आशंका के चलते एनडीआरएफ ने अपनी बोट भी नहर में दूर तक लगाई है.


दरोगा ने लगाई जान की बाजी

जानकारी के मुताबिक मौके के पास ही पुलिस गश्त कर रही थी. उसी दौरान एक दरोगा को इसकी जानकारी मिली और वो दरोगा मौके पर पहुंच गए और नहर में छलांग लगा दी. पुलिस होने का फर्ज निभाते हुए दरोगा ने एक युवक की जान बचा ली और तुरंत अधिकारियों को अवगत कराया.

जिससे बाकी पुलिस फोर्स मौके पर आ पहुंची. गुमशुदा हुए युवकों के परिवारों को भी सूचित कर दिया गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी गंग नहर पर बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. गाड़ी में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक की जान पुलिसकर्मियों ने मौके पर बचा ली, लेकिन बाकी तीन युवकों का कुछ पता नहीं चला है. हादसा देर रात हुआ. गाड़ी में सवार चारों युवक बरेली से चंडीगढ़ जा रहे थे.

अनियंत्रित कार गंग नहर में गिरी

हादसे के कारणों की जांच की जाएगी, लेकिन प्राथमिकता डूबे हुए तीनों युवकों को नहर से बाहर निकालने की है. जिसके लिए एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है. एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर मिलकर नहर में डूबे युवकों की तलाश कर रहे हैं.

Car pulled out
कार को निकाला गया बाहर
क्रेन और बोट की ली जा रही मदद

मौके पर क्रेन की मदद भी भी ली जा रही है, जिससे स्विफ्ट गाड़ी को बाहर निकाला गया, लेकिन गाड़ी में तीनों में से कोई युवक नहीं मिला. काफी ज्यादा भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई है. गंग नहर के पुल के पास से अनियंत्रित हुई गाड़ी जब नहर में गिरी, उस समय अंधेरा भी था. ऐसे में माना जा रहा है कि ड्राइवर को कुछ भी समझ नहीं आया होगा.

नहर का पानी भी काफी तेज रहता है. ऐसे में युवक कहीं दूर बह गए होंगे. इसी की आशंका के चलते एनडीआरएफ ने अपनी बोट भी नहर में दूर तक लगाई है.


दरोगा ने लगाई जान की बाजी

जानकारी के मुताबिक मौके के पास ही पुलिस गश्त कर रही थी. उसी दौरान एक दरोगा को इसकी जानकारी मिली और वो दरोगा मौके पर पहुंच गए और नहर में छलांग लगा दी. पुलिस होने का फर्ज निभाते हुए दरोगा ने एक युवक की जान बचा ली और तुरंत अधिकारियों को अवगत कराया.

जिससे बाकी पुलिस फोर्स मौके पर आ पहुंची. गुमशुदा हुए युवकों के परिवारों को भी सूचित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.