नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पेट्रोल पंप पर फ्री पेट्रोल भरवाने वाला गैंग सक्रिय. यह गैंग गाड़ी लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं, टैंक में पेट्रोल भरवाते हैं, लेकिन जैसे ही पेट्रोल पंप कर्मी रुपये मांगते हैं वैसे ही गाड़ी लकर फरार हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में सामने आई है.
दरअसल, यहां कुछ दिन पहले एक बलेनों कार लेकर कुछ लड़के पेट्रोल भरवाने आए. लड़कों ने पेट्रोल पंप कर्मी से फुल टैंक करने को कहा. करीब तीन हजार का पेट्रोल होने पर उन्होंने स्टॉप करने को कहा. इसके बाद आरोपियों ने पेटीएम से पेमेंट करने को कहा यहां तक की यूपीआई कोड को स्कैन भी किया लेकिन जैसे ही पेट्रोल पंप कर्मी का ध्यान इधर-उधर हुआ आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए. हालांकि पेट्रोल पंप की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सबसे बड़ी बात की गाड़ी पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट नहीं थी.
हालांकि इस तरह की ये पहली घटना नहीं है. पेट्रोल पंप कर्मी का कहना है कि इससे पहले भी इस तरह की घटना पेट्रोल पंप पर हो चुकी है. फिलाहाल पेट्रोल पंप कर्मी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाकर सीसीटीवी फुटेज सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप