नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए आज यानी 9 अप्रैल को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया.
अब केवल जनसंपर्क का साथ
अब प्रत्याशी केवल मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगेंगे. अब किसी प्रत्याशी द्वारा किसी साधन का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए किया जाता है तो उस पर आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी.
11 अप्रैल को होगा मतदान
गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 11 अप्रैल को मतदान होना है. प्रचार के आखिरी कुछ दिनों में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनावी जनसभा और रोड शो कर मतदाताओं से अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की गई है.
दिग्गजों का प्रचार थम गया
कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के लिए जहां प्रियंका गांधी ने रोड शो किया तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी जनरल वीके सिंह के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ 3 चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर वोट अपील की.
इतना ही नहीं, सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश बंसल के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी जनसभा को संबोधित किया था.
जनसंपर्क का पड़ेगा असर
चुनावी पंडितों का मानना है कि प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले जनसंपर्क अभियान से आगामी चुनाव परिणाम पर बहुत फर्क पड़ सकता है.
अब किसी बड़े नेता द्वारा किसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं मांगा जाएगा तो प्रत्याशी अपना पूरा ध्यान जनसंपर्क अभियान में ही लगा पाएंगे.