नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज विश्व जल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जल शक्ति अभियान के साथ कैच द रेन' अभियान की शुरुआत की हैं. इस अभियान को देश भर में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा. इसी के मद्देनजर जल बचाने की मुहिम को चलाते आ रहे मुरादनगर के सरकारी किसान नेशनल स्कूल के एनसीसी छात्रों ने अपने लेफ्टिनेंट मुकेश शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर जल बचाओ रैली निकाला.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में खुलेंगे 100 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, सभी सरकारी स्कूल होंगे अपग्रेड
ये भी पढ़ें:-शौर्यगाथा: कुछ ऐसा दिखता है डीयू का वाईसरीगल लॉज, जहां कैद थे शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव
विश्व जल दिवस जागरूकता रैली निकाली
मुरादनगर के किसान नेशनल इंटर कॉलेज में एनसीसी के लेफ्टिनेंट मुकेश शर्मा ने बताया कि आज उन्होंने विश्व जल दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली है. जिसका मकसद लोगों को जल बचाने के प्रति जागरूक करना है. जिसमें उनका स्लोगन है SAVE WATER SAVE LIFE और जल है तो कल है. अगर आज हमने जल नहीं बचाया तो आने वाली पीढ़ी को जल नहीं मिल पाएगा.
आने वाली पीढ़ियों को सौंपकर जाए जल
एनसीसी के लेफ्टिनेंट मुकेश शर्मा का कहना है कि आज से 100 साल पहले किसी ने यह नहीं सोचा था कि जल बोतलों में बिकेगा लेकिन आज जल बोतलों में बिक रहा है. ऐसे ही आने वाले 100 सालों में सोचे फिर जल कैसे मिल पाएगा. इसीलिए जैसे आज हमें जल मिला है. ऐसे ही हम आने वाली पीढ़ियों को जल सौप कर जाएं.