ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दूध बेचकर गुजारा करता था परिवार, भैंस ही ले गए चोर - उत्तर प्रदेश में भैंस चोरी का केस

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चोरों के हौंसले बुलंद है. चोर अब घरों में चोरी के साथ-साथ जानवरों की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है.

buffalo stolen by thief in ghaziabad
दूध बेचकर गुजारा करता था परिवार
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 4:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के चोर अब घरों में चोरी के साथ-साथ पशुओं की चोरी की वारदात भी अंजाम दे रहा है. ताजा मामला मुरादनगर इलाके के रावली रोड का है. यहां दूध बेचकर परिवार का गुजारा चलाने वाले वाजिद के घर के बाहर बंधी हुई दो भैंसे चोरी कर ली गई. चोर अपने साथ भैंस का बच्चा भी ले गए. इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दूध बेचकर गुजारा करता था परिवार, भैंस ही ले गए चोर

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: 11 साल की बच्ची के पिता की गुहार, बेटी को दिलाओ इंसाफ

इतने शातिर थे चोर


जिस जगह से भैंसे चोरी हुई, उसके सामने वाले हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन चोर इतने शातिर थे कि वह पिछली साइड से आए, जिससे उसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद नहीं हुई. साथ ही काफी शातिर तरीके से वह भैंसों को अपने साथ लेकर फरार हो गए. माना जा रहा है कि कोई बड़ा वाहन लेकर चोर अपने साथ आए होंगे. जिसमें भैंस साथ लेकर गए होंगे.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में टंकी के पानी से 70 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

मंत्री की भैंसे मिल गई थी

इससे पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व सपा सरकार में एक मंत्री की भैंसे चोरी हुई थी. जिसके लिए पूरे पुलिस महकमे ने जोर लगाकर तलाश की थी. जिसके बाद भैंसे वापस मिल गई थी. इसके बाद से भैंस चोरी के कई मामले सामने आए, लेकिन अधिकतर मामलों में पशु वापस मिल पाना आसान नहीं हुआ.

पीड़ित परिवार काफी परेशान है.क्योंकि उसकी कमाई का एक ही जरिया था. वे दूध को बेचकर परिवार व अपना गुजारा चलाता था. अब देखना है कि कब तक भैंस चोरों को पुलिस तलाश पाती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के चोर अब घरों में चोरी के साथ-साथ पशुओं की चोरी की वारदात भी अंजाम दे रहा है. ताजा मामला मुरादनगर इलाके के रावली रोड का है. यहां दूध बेचकर परिवार का गुजारा चलाने वाले वाजिद के घर के बाहर बंधी हुई दो भैंसे चोरी कर ली गई. चोर अपने साथ भैंस का बच्चा भी ले गए. इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दूध बेचकर गुजारा करता था परिवार, भैंस ही ले गए चोर

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: 11 साल की बच्ची के पिता की गुहार, बेटी को दिलाओ इंसाफ

इतने शातिर थे चोर


जिस जगह से भैंसे चोरी हुई, उसके सामने वाले हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन चोर इतने शातिर थे कि वह पिछली साइड से आए, जिससे उसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद नहीं हुई. साथ ही काफी शातिर तरीके से वह भैंसों को अपने साथ लेकर फरार हो गए. माना जा रहा है कि कोई बड़ा वाहन लेकर चोर अपने साथ आए होंगे. जिसमें भैंस साथ लेकर गए होंगे.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में टंकी के पानी से 70 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

मंत्री की भैंसे मिल गई थी

इससे पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व सपा सरकार में एक मंत्री की भैंसे चोरी हुई थी. जिसके लिए पूरे पुलिस महकमे ने जोर लगाकर तलाश की थी. जिसके बाद भैंसे वापस मिल गई थी. इसके बाद से भैंस चोरी के कई मामले सामने आए, लेकिन अधिकतर मामलों में पशु वापस मिल पाना आसान नहीं हुआ.

पीड़ित परिवार काफी परेशान है.क्योंकि उसकी कमाई का एक ही जरिया था. वे दूध को बेचकर परिवार व अपना गुजारा चलाता था. अब देखना है कि कब तक भैंस चोरों को पुलिस तलाश पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.