नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में भयंकर सड़क हादसा हुआ है. जिसमें भाई-बहन और उनकी बुजुर्ग दादी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब बाइक पर सवार होकर तीनों हापुड़ से मोदीनगर जा रहे थे. मरने वाली महिला का नाम प्रिया है. प्रिया का भाई पिंटू बाइक चला रहा था. दोनों के साथ उनकी दादी भी बाइक पर ही जा रही थी, जानकारी के मुताबिक दूध के टैंकर ने बाइक पर जोरदार टक्कर मारी.
हादसे में प्रिया और उसकी दादी की मौके पर मौत हो गई जबकि पिंटू को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया.
लॉकडाउन के दौरान पुलिस लगातार कह रही है कि ट्रैफिक नियमों को पूरी तरह से मानें. बाइक पर 2 सवारी बैठाना भी मना किया गया है, हालांकि दूसरी सवारी के रूप में महिला को बैठाया जा सकता है. मगर तीन सवारी सामान्य दिनों में भी बाइक पर बैठाना नियमों के खिलाफ है.
ऐसे में लोग ट्रैफिक नियम नहीं मानते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं. इस घटना में भी हादसे का एक कारण यही हो सकता है. अगर बाइक पर तीन लोग नहीं बैठे होते, तो एक जान तो बच सकती थी.
दूध के टैंकर की तलाश
बताया जा रहा है कि जिस दूध के टैंकर से टक्कर लगी है वो फरार हो गया है. टैंकर और ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द टैंकर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर टैंकर जब्त कर लिया जाएगा. टैंकर का तेज रफ्तार में होना भी इस हादसे का कारण हो सकता है, लेकिन सभी बातों का जांच के बाद पता चल पाएगा.