नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी में खाद्य आपूर्ति विभाग ने कालाबाजारी करने वाली राशन की दुकान को सील किया है. लोनी इलाके के लक्ष्मी गार्डन में ये राशन की दुकान है. दुकान संचालक के खिलाफ खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत मिली थी. जिसके बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है.
मुकदमा दर्ज करके होगी जांच
खाद्य विभाग की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि गरीबों के राशन में घटतौली करके राशन को ब्लैक मार्केट में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. उसी दौरान सूचना के बाद एक्शन लिया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. जिससे यह पता चल पाएगा की कालाबाजारी का राशन कहां कहां बेचा जाता है.
'गरीबों का निवाला नहीं बनेगा अमीरों की रोटी'
गाजियाबाद जिले के खाद्य आपूर्ति अधिकारियों ने पहले ही इस बात को साफ कर दिया है कि गरीबों के लिए लाए गए राशन की कालाबाजारी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाएगा कि गरीबों का राशन गरीबों तक ही पहुंचे.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, वीज़ा और इमीग्रेशन के नाम पर बेरोजगारों को ठगा
खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी नसीम अख्तर ने कहाकि कालाबाजारी करने वालों पर इसीलिए सख्त शिकंजा कसा जा रहा है और मुखबिर तंत्र की मदद ली जा रही है. किसी भी सूरत में गरीबों का निवाला किसी को भी नहीं छीनने दिया जाएगा.