ETV Bharat / city

BSP के बढ़ते जनाधार से डरकर मेरे फोटो पर कालिख पोती गई- मुनव्वर चौधरी - बहुजन समाज पार्टी

गाजियाबाद शहर में बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई द्वारा ईद और रक्षाबंधन की बधाई देने के लिए मुख्य चौराहों पर पोस्टर लगवाए गए हैं. गुरुवार रात बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी के पोस्टर पर किसी व्यक्ति ने कालिख पोत दी. जिसके बाद BSP कार्यकर्ताओं में गुस्से का माहौल बना हुआ है.

Black ink put on BSP Rakshabandhan and Eid greetings poster in Ghaziabad
मुनव्वर चौधरी बीएसपी गाजियाबाद न्यूज ईद और रक्षाबंधन के बधाई पोस्टर बहुजन समाज पार्टी
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई द्वारा ईद और रक्षाबंधन की बधाई देने के लिए शहर के मुख्य चौराहों पर पोस्टर लगवाए गए हैं. पोस्टर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी, महानगर अध्यक्ष शकील खान समेत कई नेताओं की फोटो लगाई गई हैं. गुरुवार रात बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी के पोस्टर पर किसी व्यक्ति ने कालिख पोत दी. जिसके बाद BSP कार्यकर्ताओं में गुस्से का माहौल बना हुआ है.

'ऐसे लोग पार्टी का हिस्सा कभी नहीं हो सकते'

'पद न मिलने पर सामने आते हैं ऐसे मामले'

इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने BSP की जिला इकाई के पदाधिकारियों से बातचीत की. जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि कुछ लोग पार्टी के लिए बिना काम किए पद चाहते हैं. जब उन्हें पार्टी में पद नहीं मिलता, तो वे कर्मठ, सक्रिय और पार्टी को समर्पित पदाधिकारियों के साथ ईर्ष्या की भावना रखते हैं. जिसके बाद इस तरह के मामले सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि जिला उपाध्यक्ष कर्मठ, सक्रिय और मेहनती सिपाही हैं.

'ऐसे लोग पार्टी का हिस्सा कभी नहीं हो सकते'

BSP जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी ने कहा की इस तरह का काम करने वाले लोग बहुजन समाज पार्टी का हिस्सा कभी नहीं हो सकते. जिन लोगों द्वारा पोस्टर पर कालिख पोती गई है. वो बाहरी लोग हैं. उन्होंने कहा कि मेरी आत्मा में बहुजन समाज पार्टी बसी हुई है. मेरी फोटो पर कालिख पोत कर कुछ असामाजिक तत्व मेरा मनोबल कम करना चाहते हैं. बहुजन समाज पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है, उससे भयभीत होकर कुछ लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं.


हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कई राजनैतिक पार्टी के नेताओं के पोस्टरों पर कालिख पोती गई है. हालांकि इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई का कहना है कि इस मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी. ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों का पर्दाफाश हो और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा सके.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई द्वारा ईद और रक्षाबंधन की बधाई देने के लिए शहर के मुख्य चौराहों पर पोस्टर लगवाए गए हैं. पोस्टर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी, महानगर अध्यक्ष शकील खान समेत कई नेताओं की फोटो लगाई गई हैं. गुरुवार रात बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी के पोस्टर पर किसी व्यक्ति ने कालिख पोत दी. जिसके बाद BSP कार्यकर्ताओं में गुस्से का माहौल बना हुआ है.

'ऐसे लोग पार्टी का हिस्सा कभी नहीं हो सकते'

'पद न मिलने पर सामने आते हैं ऐसे मामले'

इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने BSP की जिला इकाई के पदाधिकारियों से बातचीत की. जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि कुछ लोग पार्टी के लिए बिना काम किए पद चाहते हैं. जब उन्हें पार्टी में पद नहीं मिलता, तो वे कर्मठ, सक्रिय और पार्टी को समर्पित पदाधिकारियों के साथ ईर्ष्या की भावना रखते हैं. जिसके बाद इस तरह के मामले सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि जिला उपाध्यक्ष कर्मठ, सक्रिय और मेहनती सिपाही हैं.

'ऐसे लोग पार्टी का हिस्सा कभी नहीं हो सकते'

BSP जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी ने कहा की इस तरह का काम करने वाले लोग बहुजन समाज पार्टी का हिस्सा कभी नहीं हो सकते. जिन लोगों द्वारा पोस्टर पर कालिख पोती गई है. वो बाहरी लोग हैं. उन्होंने कहा कि मेरी आत्मा में बहुजन समाज पार्टी बसी हुई है. मेरी फोटो पर कालिख पोत कर कुछ असामाजिक तत्व मेरा मनोबल कम करना चाहते हैं. बहुजन समाज पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है, उससे भयभीत होकर कुछ लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं.


हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कई राजनैतिक पार्टी के नेताओं के पोस्टरों पर कालिख पोती गई है. हालांकि इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई का कहना है कि इस मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी. ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों का पर्दाफाश हो और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.