नई दिल्ली/गाजियाबाद: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती पर लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान इलायचीपुर के बुथ नंबर 40,41 और 42 पर पार्टी के मंडल अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
'पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक राष्ट्र ऋषि थे'
इस दौरान विधायक ने कार्यकर्ताओं से पंडित दीनदयाल के आदर्शों को आत्मसात और प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक ले जाने की अपील की ताकि 'अंत्योदय से भारत उदय' के मूलमंत्र की सिद्धि प्राप्त की जा सके. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, महान विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्र ऋषि थे. एक ऐसे युगदृष्टा थे जिनके द्वारा बोये गए विचारों और सिद्धांतों के बीजों ने देश को एक वैकल्पिक विचारधारा देने का काम किया.
'राष्ट्र के पुननिर्माण की विचारधारा'
विधायक ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के पुननिर्माण के लिए थी. पंडित दीनदयाल का मानना था कि जब तक हम समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक विकास नहीं पहुंचाते, तब तक देश की स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है. आज एक बीजेपी के कार्यकर्ता के नाते हमें गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार की जनकल्याणकारी सभी योजनाओं में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की चिंता है.
इस दौरान देहात लोनी मंडल अध्यक्ष अशोक त्यागी, महामंत्री मनीष चौहान, उपाध्यक्ष भूपेंद्र लोहिया, सेक्टर संयोजक आदित्य मिश्रा, अनुज प्रधान, बूथ अध्यक्ष सूरज मिश्रा, पप्पू, प्रदीप और विजय समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें.