नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ऋषिकेश और आसपास के धार्मिक क्षेत्रों में चल रही शराब और मांस की दुकानों को बंद कराने की मांग की है. दरअसल विधायक नंद किशोर गुर्जर नीलकंठ महादेव के दर्शन करने के उद्देश्य से बुधवार को उत्तराखंड पहुंचे हैं.
विधायक के मुताबिक, उत्तराखंड में साधु संतों से वार्ता के दौरान उनके और उपस्थित सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोगों द्वारा बताया गया कि गरुड़चट्टी, फूलचट्टी, नीलकंठ महादेव मार्ग, कार पार्किंग, नटराज चौक आदि स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से शराब की दुकान प्रशासन के संरक्षण में खोली जा रही है और पुराने रेलवे स्टेशन के पास व अन्य स्थानों पर मांस की दुकानें भी संचालित की जा रही है जो चिंता का विषय है.
विधायक ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, 'पिछले कुछ दिनों से मैंने स्वयं अवैध मांस की दुकान और शराब की दुकान खुली देखी हैं. जिससे मन व्यथित है क्योंकि देवभूमि के ऋषिकेश और हरिद्वार के आसपास का क्षेत्र जागृत देवियों, भगवान विष्णु, मां गंगा और भगवान भोलेनाथ का सिद्ध स्थान, योग नगरी ऋषिकेश, धार्मिक पर्यटन केंद्र के साथ सनातन धर्मावलंबियों की विशेष आस्था का केंद्र है.'
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पत्र में लिखा कि शराब और मांस की दुकानों के संचालक और भूमाफियों का गठजोड़ प्राचीन आश्रम एवं मंदिरों की भूमि पर भी लगातार कब्जा कर रहे हैं. जिससे क्षेत्र में अपराध की बढ़ोत्तरी और धर्म का ह्रास होना चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें- बकरीद पर कुर्बानी तो दर्ज कराएंगे राष्ट्रद्रोह का मुकदमा: बीजेपी विधायक
ये सुनियोजित तरीके से देवभूमि की पवित्रता, आध्यात्मिक आत्मा को भंग करने का प्रयास प्रतीत होता है. इस संबंध में संतजनों द्वारा प्रशासन को अवगत भी कराया गया है लेकिन अवैध मांस और शराब माफियों से स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत होने के कारण संतजनों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
नंद किशोर गुर्जर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि ऋषिकेश व हरिद्वार समेत अन्य पौराणिक व आध्यात्मिक महत्व की तपोभूमि की पवित्रता रक्षा के लिए तत्काल मांस व शराब की दुकानों को सख्ती से बन्द कर ऋषिकेश और हरिद्वार के आसपास 10 किलोमीटर के दायरे में सख्ती से शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए. जिससे देवभूमि के नाम की सार्थकता खंडित और धूमिल न हो.